मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी के संसदीय क्षेत्र में कानून के रखवाले असुरक्षित! ... हिंदू युवा...

मोदी के संसदीय क्षेत्र में कानून के रखवाले असुरक्षित! … हिंदू युवा वाहिनी की दबंगई …सरेआम की थी दारोगा की पिटाई

 मुख्य आरोपी न्यायिक हिरासत में
 फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश

सामना संवाददाता / वाराणसी
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सरेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए कुछ भाजपाई दबंगों ने बीच चौराहे पर दारोगा को पीट दिया। बताया जाता है कि चेकिंग के दौरान दारोगा आनंद प्रकाश को पीटने वाले मुख्य आरोपी नितेश नरसिंघानिया ने सरेंडर कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता हैं। हालांकि मुख्यमंत्री योगी युवा वाहिनी को पहले ही भंग कर चुके हैं। मारपीट के आरोपी नीतीश सिंह, नितेश सिंघानी, राहुल सिंह, सन्नी गुप्ता, गप्पू सिंह, अजय सिंह पर केस दर्ज हुआ है।
इस बीच तीन आरोपी वारदात के २४ घंटे के बाद एक धार्मिक संगठन की शोभायात्रा में चितरंजन पार्क तक साथ देखे गए। खास बात थी कि एसीपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और ३० से अधिक पुलिसकर्मी शोभायात्रा की सुरक्षा में तैनात रहे, लेकिन आरोपियों से कोई पूछताछ नहीं की गई। वहीं, नामजद आरोपी नितेश नरसिंघानिया ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय साकेत मिश्रा की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। नितेश नरसिंघानिया ने अधिवक्ता के जरिये कोर्ट में समर्पण किया। आत्मसमर्पण प्रार्थना पत्र पर पहले वांछित आख्या मंगवाने की गुहार लगाई, तब आत्मसमर्पण स्वीकार करने की बात कही गई। इस पर बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने आपत्ति की और अपने कथन के समर्थन में उच्च न्यायालय की नजीर दाखिल की। अदालत ने रिमांड मांगने को लेकर दोनों पक्षों की बहस के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा। उपनिरीक्षक आनंद प्रकाश ने दशाश्वमेध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि रविवार रात वह गोदौलिया चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उस दौरान नारंगी रंग की बिना नंबर प्लेट की बाइक से युवक बांसफाटक से दशाश्वमेध की तरफ जा रहा था। नंबर प्लेट न होने, हेलमेट न लगाने के कारण पूछने के साथ वाहन के कागजात मांगे तो वह अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। इसी दौरान दो बाइक से कुछ अज्ञात आए और सभी ने पुलिस वालों को गालीगलौज करते हुए धक्का देकर नीचे गिरा दिया।
४ आरोपी अब भी फरार
गोदौलिया चौराहे पर रविवार रात दारोगा आनंद प्रकाश को पीटने वाले तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। तीन अन्य आरोपियों में गप्पू सिंह, नितीश सिंह रौनक और आशुतोष उर्फ शनि, राहुल सिंह की गिरफ्तारी के लिए २० ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी है। हालांकि अब तक पुलिस को कुछ ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। उधर, दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने एक और नामजद आरोपी का नाम मुकदमा में जोड़ा था, लेकिन चेतगंज के एक रसूखदार नेता के कहने पर नाम हटा दिया गया।

अखिलेश ने उठाए सवाल
अखिलेश ने इस घटना पर सवाल उठाए हैं और एक्स पर लिखा कि भाजपाइयों द्वारा किए गए अपराधों के खिलाफ यूपी की भाजपा सरकार जीरो कार्रवाई करती है। जो सरकार पुलिस का मनोबल तोड़ती है वो कहीं-न-कहीं अपराधियों के हौसले बुलंद करती है। भाजपा ये नहीं कह सकती है कि विपक्ष झूठे आरोप लगा रहा है क्योंकि ये तो दिनदहाड़े घटी घटना है, जिसके सैकड़ों गवाह हैं। जो सरकार अपनी पुलिस के मान-सम्मान की रक्षा नहीं कर सकती, वो भला गरीब, किसान, महिला व विरोध कर रहे बेरोजगार युवाओं की हिफाजत क्या करेगी?

अन्य समाचार