मुख्यपृष्ठखेलविदेशी होगा भारतीय टीम का नया कोच

विदेशी होगा भारतीय टीम का नया कोच

भारत के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह लेने की दौड़ ने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया है, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज और कोच जस्टिन लैंगर ने भी टीम इंडिया के कोच पद के लिए अपनी रुचि व्यक्त की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को एक विज्ञापन जारी कर मुख्य कोच की भूमिका के लिए आवेदन मांगे हैं। हालांकि, बीसीसीसाई ने राहुल द्रविड़ के लिए भी रास्ते खुले रखे हैं। इस बीच लैंगर से जब इस पद को संभालने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘ठीक है, मैं उत्सुक हूं। मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा, लेकिन भारतीय टीम को कोचिंग देना एक असाधारण भूमिका होगी।’ जय शाह ने एक विदेशी कोच नियुक्त करने की संभावना का भी संकेत दिया है, आखिरी बार २०१४ में भारतीय टीम का मुख्य कोच कोई विदेशी था। तब से भारत ने अनिल कुंबले, रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ जैसे घरेलू दिग्गजों पर भरोसा जताया है।

अन्य समाचार