मुख्यपृष्ठटॉप समाचारपटेल नगरी के पंटरों से मिला था शूटरों को सपोर्ट! ... फायरिंग...

पटेल नगरी के पंटरों से मिला था शूटरों को सपोर्ट! … फायरिंग के बाद लोकल पकड़कर भागे

सांताक्रुज में उतरकर वाकोला की ओर गए
आगे का सुराग ढूंढ़ रही है पुलिस

सामना संवाददाता / मुंबई
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस की कई टीमें जांच कर रही हैं। फायरिंग करनेवाले दोनों शूटर्स हरियाणा के बताए जा रहे हैं। जानकारों का मानना है कि जिस तरह से ये शूटर्स बाइक पर आए और फायरिंग करके भाग निकले, वो बिना किसी लोकल सपोर्ट के मुमकिन नहीं है। इस बारे में पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस बात की पूरी संभावना है कि इन शूटर्स को स्थानीय पटेल नगरी के पंटरों से सपोर्ट मिला होगा।
गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग की घटना के बाद पूरे बॉलीवुड में भय का माहौल छाया हुआ है। लोग यही पूछ रहे हैं कि आखिर सलमान के घर पर इस तरह से फायरिंग करने की जरूरत क्या थी? कहीं हफ्ता वसूलने के लिए तो सलमान को डराने की कोशिश नहीं की गई? इस बीच मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम के एक सूत्र ने बताया कि जिस तरह से पूरा घटनाक्रम घटित हुआ है, उससे यही प्रतीत हो रहा है कि इन शूटर्स को पटेल नगरी से लोकल सपोर्ट मिला है। किसी बाहरी शूटर के लिए मुंबई में इतनी आसानी से बाइक का इंतजाम कर पाना काफी मुश्किल है। बांद्रा-पश्चिम में रेलवे स्टेशन से सटी पटेल नगरी की झोपड़पट्टी है। इस झोपड़पट्टी में बड़ी संख्या में जरायम पेशे से जुड़े कई पंटर रहते हैं। पुलिस को शक है कि पटेल नगरी के इन्हीं पंटरों में से कोई गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग करनेवाले शूटर्स के संपर्क में रहा होगा और उसी ने उनकी सारी व्यवस्था की होगी। इस संबंध में पुलिस अपने खबरियों के जरिए ज्यादा जानकारी जुटा रही है। पटेल नगरी में रहनेवाले कई पंटर पुलिस के निशाने पर हैं। फिलहाल पुलिस को शूटर्स का सुराग वाकोला तक ही लग पाया है। फायरिंग के बाद ये शूटर्स बाइक से भागे और थोड़ी दूर पर उसे छोड़कर बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। वहां उन्होंने लोकल ट्रेन पकड़ी और सांताक्रूज तक का सफर किया। सांताक्रूज में उतरकर वाकोला की ओर भागे। वाकोला के आगे कहां गए, इसका सुराग नहीं मिल पाया है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।

सदमे में है खान परिवार!
पब्लिसिटी स्टंट बताने पर भड़के अरबाज

सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग की घटना से हर कोई हैरान है। दूसरी तरफ कई लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट तक बता दिया। इस पर सलमान के भाई अरबाज खान का गुस्सा भड़क उठा है। अरबाज ने कहा कि वो लोग खुद को परिवार का करीबी बताकर अपने मन से कुछ भी कह रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर उन्होंने साफ कहा कि सलीम खान के परिवार से किसी ने भी कोई बयान नहीं दिया है।
अरबाज ने लिखा, ‘हाल ही में दो अज्ञात बाइक सवार लोगों द्वारा गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर की गई फायरिंग की घटना से पूरा सलीम खान परिवार सकते में है और परेशान है। हमारे परिवार को इस शॉकिंग इंसीडेंट से गहरा सदमा पहुंचा है। दुर्भाग्य की बात है कि कई लोग क्लेम कर रहे हैं कि वो हमारे परिवार के करीबी हैं और प्रवक्ता बनकर मीडिया में कुछ भी बयान दे रहे हैं। इसे एक पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। ये सब सच नहीं है। इन्हें बिल्कुल भी सीरियसली न लिया जाए। सलीम खान के परिवार के किसी भी मेंबर ने मीडिया से किसी भी तरह की कोई बात नहीं की है। अरबाज ने आगे लिखा, ‘इस वक्त परिवार पुलिस के संपर्क में है और उनका पूरा सहयोग कर रहा है, उस घटना की जांच में जिसका किसी को अंदाजा नहीं था। हमें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है। हमें भरोसा दिलाया गया है कि हमारी सुरक्षा के लिए उनकी क्षमता में जितना होगा उतना करेंगे। आप सभी के प्यार और साथ का शुक्रिया। दरअसल, बीते रविवार की सुबह ४ बजकर ५० मिनट पर दो अज्ञात बदमाशों ने सलमान के घर के बाहर गोलियों की बरसात कर दी थी। बरमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की थी और फरार हो गए थे। सीसीटीवी में दोनों हेल्मेट पहने दिखे थे। हालांकि पुलिस ने बाद में दोनों बदमाशों की पहचान कर ली।

अन्य समाचार