मुख्यपृष्ठसमाचारटैक्स मांगने पर युवकों ने टोल बूथ तोड़ा और कर्मचारियों को भी...

टैक्स मांगने पर युवकों ने टोल बूथ तोड़ा और कर्मचारियों को भी पीटा

सामना संवाददाता / कुशीनगर

कुशीनगर जिले के मुजहना हेतिमपुर स्थित टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने से नाराज युवक ने बृहस्पतिवार की रात उपद्रव मचाया। लाठी-डंडे लेकर पहुंचे युवकों ने टोल बूथ पर तोड़-फोड़ की। ड्यूटी पर तैनात टोल कर्मियों को पीटा। इससे टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर उपद्रवी भाग निकले। पुलिस के अनुसार, मारपीट करने वाले युवक पास के गांव के रहने वाले हैं। कुछ युवकों को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, देवरिया के महुआडीह थाना के मुजहना हेतिमपुर के टोल पर शाम करीब 7 बजे टोल टैक्स मांगने को लेकर कार सवार दो युवकों से विवाद हो गया। राहगीरों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया। रात करीब 10 बजे दस से अधिक युवक लाठी डंडा लेकर टोल पर पहुंचे और तोड़-फोड़ करने लगे। ड्यूटी पर मौजूद टोल कर्मियों को भी पीट दिया। अचानक मारपीट से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर कुछ देर में हेतिमपुर चौकी से पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस को देख युवक भाग गए। मारपीट में तीन टोलकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं। मारपीट और तोड़-फोड़ का करतूत सीसी टीवी फुटेज में कैद है। टोल मैनेजर ऋषिकेश सिंह ने बताया कि युवकों का कहना था कि हम गैंग वाले हैं। जब भी टोल से गुजरें तो बैरियर तुंरत हटा लो। बक-झक मत किया करो। महुआडीह इंस्पेक्टर गिरीश चंद राय ने बताया कि हेतिमपुर चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह को मौके पर भेज गया था। बताया कि टोल पर कुछ युवकों ने मारपीट और तोड़-फोड़ की है। सीसी टीवी फुटेज की मदद से उनकी पहचान की जा रही है। लोकल के ही रहने वाले युवक हैं। टोल टैक्स को लेकर विवाद हुआ है।

अन्य समाचार