मुख्यपृष्ठनए समाचारखूब है महंगाई की मार, फिर भी घरों का चाव बरकरार ...नए...

खूब है महंगाई की मार, फिर भी घरों का चाव बरकरार …नए घरों की बिक्री में २०२३ में आया

३३ फीसदी का उछाल
सामना संवाददाता / मुंबई
देशभर में लोग महंगाई से त्रस्त हैं, इसके बावजूद घरों को लेकर रुचि बरकरार है। भारत में आवासीय रियल एस्टेट की बिक्री वर्ष २०१३ में देखी गई ऊंचाई के बाद वर्ष २०२३ में काफी ज्यादा ऊपर पर थी। इस विषय में ऑनलाइन रियल एस्टेट ब्रोकर कंपनी से जानकारी लेने पर पता चला कि बीते में ३३ फीसदी सालाना वृद्धि के साथ कुल ४.१० लाख घरों की बिक्री हुई। प्रॉपटाइगर डॉटकॉम की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, घरों की बिक्री में लोगों द्वारा काफी ज्यादा इंटरेस्ट दिखाया जा रहा है। वर्ष २०२२ में लॉन्च की गई ४,३१,५१० इकाइयों (घरों) के मुकाबले २०२३ में २० प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ कुल ५,१७,०७१ यूनिट्स लॉन्च की गर्इं। वर्ष २०२३ में नई आपूर्ति के मामले में मुंबई, पुणे और हैदराबाद का स्थान सबसे ऊपर रहा और संपूर्ण नई लॉन्चिंग में इनकी संयुक्त हिस्सेदारी ७० प्रतिशत थी। आंकड़ों में वैâलेंडर वर्ष के दौरान सबसे बड़े आठ शहरों-अमदाबाद, बंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर (गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद), एमएमआर (मुंबई, नई मुंबई और ठाणे) तथा पुणे में सभी चार तिमाहियों के लिए बिक्री की संख्याएं शामिल हैं। इस बारे में हाऊसिंग डॉटकॉम के  सीएफओ विकास वधावन ने कहा कि शरुआती चुनौतियों, जैसे कि बढ़ती ब्याज दरें, बढ़ती लागत और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच रियल एस्टेट की कीमतों में उछाल के बावजूद उद्योग ने असाधारण लचीलापन दिखाया है।

अन्य समाचार