मुख्यपृष्ठसमाचारकल्याण में विधायक समर्थकों और स्कूल प्रशासन के बीच जमकर हुआ हंगामा

कल्याण में विधायक समर्थकों और स्कूल प्रशासन के बीच जमकर हुआ हंगामा

सामना संवाददाता / कल्याण

कल्याण-पूर्व में भाजपा विधायक गणपत गायकवाड के कार्यक्रम में जमकर हंगामा और बवाल देखने को मिला। एक आंतरिक सड़क के भूमिपूजन के दौरान एक जमीन को लेकर विवाद हो गया, जिसमें विधायक के कार्यकर्ताओं की स्कूल कर्मचारियों के साथ मारपीट हो गई। इस घटना से परिसर में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी।
बतादें कि कल्याण-पूर्व के नूतन ज्ञान मंदिर स्कूल के सामने जरिमरी परिसर में बीजेपी के विधायक गणपत गायकवाड आंतरिक रास्ते का भूमिपूजन करने के लिए पहुंचे थे। विधायक के आते ही सेंट जूडस स्कूल के कर्मचारी, विद्यार्थी और अभिभावक भी वहां इकट्ठा हो गए। सेंड जूडस स्कूल यह चर्च का स्कूल है। चर्च के लोगों ने सड़क निर्माण का विरोध किया, जिसे लेकर विधायक के कार्यकर्ता और स्कूल के कर्मचारियों में जबरदस्त बहस होने के बाद नौबत मारपीट तक आ गई। सेंट जूडस चर्च के जिम्मेदार लोगों का कहना है कि यह जमीन चर्च की निजी जमीन है। इस पर किसी प्रकार का कोई काम नहीं किया जा सकता। दादागिरी कर हमारी जमीन को हड़पने की कोशिश की जा रही है। स्कूली विद्यार्थियों के परिजनों ने आरोप लगाया कि हम चर्चा के लिए वहां आए थे, लेकिन विधायक के कार्यकर्ताओं ने हमारे साथ मारपीट की, महिला व छोटे बच्चों को भी नहीं बख्शा
तो वहीं भाजपा के विधायक गणपत गायकवाड ने कहा कि यह जमीन निजी नहीं, बल्कि आरक्षित है। कई सालों से नागरिकों की मांग थी कि खराब रास्ते की मरम्मत की जाए। उन्होंने आगे कहा कि रास्ते के निर्माण के लिए प्रशासन से निधि उपलब्ध हुई है। उसी के तहत रास्ता बनाने के लिए भूमि पूजन किया जा रहा है। कोई रास्ते को बंद नहीं कर सकता। उनका विरोध करने का तरीका गलत था। स्कूल प्रशासन के सैकड़ों लोग पुलिस थाने में उपस्थित थे।

अन्य समाचार