उमेश गुप्ता / वाराणसी
शिवपुर थाना क्षेत्र के भोजूबीर सब्जी मंडी के पास स्थित एक घर में मंगलवार को एक परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा। करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के दंपति और ससुर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। भोजवीर में वरूणा पार क्षेत्र का बड़ी सब्जी मंडी है। जब तीन मौतों की सूचना मिली तो मंडी में भी मातम पसर गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यह घटना को अत्यंत दुखद है ही, लेकिन इसका एक पहलू यह भी है कि पहले महिला करेंट की चपेट में आयी, उसे बचाने गया पति करंट की चपेट में आ गया और इन दोनों को बचाने गये बुजुर्ग भी चपेट में आ गये। मृत दंपति सोनू और प्रीती के छोटे-छोटे दो बच्चे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, भोजूवीर सब्जी मंडी से सिंधोरा जानेवाले मार्ग पर यूनियन बैंक के पास राजन जायसवाल का घर है। सुबह परिवार की बहू प्रीती जायसवाल (28) ने घर के कपड़े साफ किये और उसे सुखाने के लिए गई। घर पर कपड़े सुखाने के लिए लोहे की तार की रेगनी (डारा) बांधी गई थी। उसे पता नहीं था कि लोहे की तार में करंट उतर रहा था। जैसे ही उसने गीले कपड़े तार पर डाले करंट की चपेट में आकर छटपटाने लगी। उसका शोर सुनकर श्वसुर राजेंद्र जायसवाल का बेटा और प्रीती का पति सोनू जायसवाल पहुंचा। जैसे ही उसने प्रीती को छुड़ाने की कोशिश की वह भी चपेट में आकर छटपटाने लगा। इतने में परिवार के बुजुर्ग श्वसुर राजन जायसवाल (60) दंपति को छुड़ाने पहुंचे तो वह भी करंट की चपेट में आ गये। तीनों की हालत देख परिवार के लोग शोर मचाने लगे।
यह देख आसपास के लोग पहुंचे। कुछ जानकारों ने पहले घर की बिजली सप्लाई बंद की और सावधानी बरतते हुए तीनों को अलग तो किया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। एक ही परिवार में अचानक तीन मौतों से क्षेत्र में कोहराम मच गया। आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई। परिवारवालों के करूण क्रंदन से मातम पसर गया था। सूचना पर डीसीपी और एसीपी वरूणा जोन पहुंचे। कैंट पुलिस पहुंच चुकी थी। परिवारवालों को काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी। इस घटना के बाद अब मृत दंपति क दो मासूम बच्चों के भविष्य को लेकर लोग चिंतित हैं।