मुख्यपृष्ठनए समाचारशिंदे सरकार की कछुआ चाल, परियोजनाओं का लटका है काम ...२०२२ में...

शिंदे सरकार की कछुआ चाल, परियोजनाओं का लटका है काम …२०२२ में हुआ था जीएसटी भवन का भूमिपूजन

अब तक हुआ मात्र २३ प्रतिशत काम
अभिषेक कुमार पाठक / मुंबई
मुंबई शहर में महत्वपूर्ण विकास की नींव शिवसेनपक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा रखी गई थी। मुंबई में कई प्रोजेक्ट के भूमिपूजन तत्कालीन महाविकास आघाड़ी सरकार की ओर से किए गए थे। इन्हीं प्रोजेक्टों में राज्य के लिए आवश्यक जीएसटी भवन का भूमिपूजन तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा किया गया था।
बता दें, महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) मुंबई स्थित वडाला में जीएसटी भवन के निर्माण का काम कर रहा है, जो कि एक ग्रीनफील्ड पहल है और इसका काम मात्र २३ प्रतिशत ही हो पाया है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य की ईडी सरकार की विकासशील योजनाओं का काम कछुआ चाल से चल रहा है।
क्या है जीएसटी भवन !
जीएसटी भवन राज्य सरकार के राजस्व उत्पादन के लिए बेहद जरूरी था। यह बिल्डिंग २२ मंजिला होगी और इसमें विभिन्न सरकारी कार्यालय होंगे जैसे कि जीएसटी कार्यालय, ट्रेनिंग अकादमी, स्टाफ क्वार्टर और ऑडिटोरियम आदि कार्यालयों का समावेश होगा। ये सभी कार्यालय आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस होंगे। १,८१० करोड़ रुपए की अनुमानित लागत के साथ, जीएसटी भवन परियोजना में कुल २,९३८,५४८ वर्गफुट का निर्माण क्षेत्र शामिल है। बता दें कि २०२२ में परियोजना का निर्माण शुरू हो गया था। इस परियोजना में कुल ४ बिल्डिंग शामिल हैं, जिसमें से ३ कॉमर्शियल और १ रेजिडेंशियल बिल्डिंग शामिल है। यह बिल्डिंग राज्य की मुख्य जीएसटी बिल्डिंग होगी।

२२ मंजिला होगी बिल्डिंग
जीएसटी भवन २२ मंजिला होगी। इस बिल्डिंग में ८,००० से अधिक कर्मचारी एक ही समय में काम कर सकते हैं और १,६०० से अधिक लोग एक ही समय में कार्यालय आ सकते हैं। इसके अलावा इस स्थान पर महाराष्ट्र सरकार के कुछ अन्य कार्यालय और आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र भी होगा। इस बिल्डिंग के निर्माण के लिए सैकड़ों पेड़ काटे गए थे और मेट्रो भी जीएसटी भवन के पास ही बनाया जा रहा है। ध्यान देने वाली बात यह है कि महाराष्ट्र ने हमेशा देश के समग्र, विशेषकर आर्थिक, बुनियादी ढांचे में अमूल्य योगदान दिया है। देश की अर्थव्यवस्था में जीडीपी और टैक्स कलेक्शन के मामले में महाराष्ट्र अग्रणी राज्य है। उल्लेखनीय है कि २०२२ में इस प्रोजेक्ट का भूमिपूजन के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया था, उनके साथ उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और अन्य नेता भी शामिल थे।

जीएसटी बिल्डिंग 
लागत –  १,८१० करोड़
जगह- वडाला
फ्लोर – २२
काम पूरा- सितंबर २०२६ (अनुमानित)

अन्य समाचार