मुख्यपृष्ठसमाचारट्रैफिक पुलिस फिसड्डी... ब्रिज पर पार्किंग फुल!

ट्रैफिक पुलिस फिसड्डी… ब्रिज पर पार्किंग फुल!

-सायन ब्रिज पर आवागमन में `अवैध’ बाधा

संदीप पांडेय / सायन

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के काम पर इस वक्त जमकर सवाल उठ रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि यातायात पुलिस फिसड्डी हो गई है। राहगीरों में ट्रैफिक पुलिस को लेकर काफी आक्रोश है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि सायन ब्रिज पर गाड़ियों की अस्थायी पार्किंग के चलते ब्रिज पर आने-जाने वाली गाड़ियों को बड़ी मुश्किलों के साथ गुजरना पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस भी ब्रिज पर पार्क की हुई इन गाड़ियों पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर पा रही है, जिसके चलते लोग बेखौफ होकर अपनी गाड़ियों की पार्किंग ब्रिज पर ही करते हैं और आवागमन में अवैध बाधा उत्पन्न करते हैं।
बता दें कि सायन ब्रिज पर सभी प्रकार की गाड़ियां पार्क होती हैं, जिसमें ट्रक, बस, कार समेत कई अन्य छोटी-बड़ी गाड़ियां भी शामिल हैं। सड़क के किनारे पार्क की गई इन गाड़ियों के चलते सड़क पर आने-जाने वाली गाड़ियों और पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी तकलीफें झेलनी पड़ रही हैं। पैदल चलने वाले लोगों को फुटपाथ पर अतिक्रमण होने के चलते सड़क पर चलना पड़ रहा है, क्योंकि फुटपाथ को मरम्मत के लिए खोदा गया है। सायन ब्रिज पर गाड़ियों की पार्किंग का यह सिलसिला काफी समय से चला आ रहा है। ट्रैफिक पुलिस भी अपनी आंखें मूंदे इन पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं। ऐसा ही कुछ हाल अंधेरी-कुर्ला रोड का भी है, जहां जेबी नगर और एयरपोर्ट रोड के बीच घाटकोपर के बायीं ओर भारी वाहनें लाइन से पार्क होती हैं, जो आए दिन अराजकता पैदा करते हैं।
क्या कहते हैं भुक्तभोगी?
सायन ब्रिज पर पार्क की गई गाड़ियों को लेकर एक कार वाले धनंजय पवार ने कहा कि वो रोजाना अपनी कार से इस ब्रिज से अपने कार्यालय आया-जाया करते हैं। उन्होंने कहा कि इस ब्रिज पर किनारे लाइन से छोटी-बड़ी सभी प्रकार की गाड़ियां खड़ी रहती हैं, जिससे ट्रैफिक में फंसना पड़ता है। उन्होंने ने बताया कि उन्होंने मौखिक तौर पर कई बार ट्रैफिक पुलिस से इसकी शिकायत की, लेकिन उन्होंने कभी संतोषजनक कार्रवाई होते हुए नहीं देखा। वो इस दशा को देखते-देखते अब थक चुके हैं।

अन्य समाचार