मुख्यपृष्ठनए समाचारचुनाव ‘अयोग्य’ का तुगलकी फरमान... मुंबई के मतदान केंद्र पर मोबाइल बैन,...

चुनाव ‘अयोग्य’ का तुगलकी फरमान… मुंबई के मतदान केंद्र पर मोबाइल बैन, युवा मायूस!

-फर्स्ट टाइम वोटर्स को सेल्फी मिस करने की कसक

-स्मार्ट वॉच और अन्य गैजेट पर भी लगाई है रोक

सामना संवाददाता / मुंबई

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज मुंबई में मतदान है। लेकिन इस चुनाव में चुनाव ‘अयोग्य’ के तुगलकी फरमान से युवा मायूस हो गए हैं। चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी सहित कई गैजेट्स को प्रतिबंधित किया है। इतना ही नहीं, इसे मतदान केंद्र से १०० मीटर दूर ही रखने का निर्देश दिया है। दोषी पाए जाने पर इसे जब्त किए जाने के साथ-साथ कार्रवाई का भी निर्देश है। आयोग के इस ‘अयोग्य’ आदेश से युवा मतदाताओं को मायूसी मिली है,
क्योंकि डिजिटल युग में भी उन्हें मतदान के दौरान डिजिटल डिवाइस से दूर रखा जा रहा है। ऐसे में पहली बार वोट डाल रहे युवाओं को सेल्फी लेने का मौका नहीं मिलेगा। युवा वोटरों के मन में यह कसक राह जाएगी।
बता दें कि इस बार महानगर में लाखों युवा मतदाता पहली बार वोट डालनेवाले हैं। आयोग के इस ‘अयोग्य’ निर्णय से उनमें निराशा है। युवा मतदाता राहुल जाधव ने बताया कि मैं पहली बार वोट डालने जा रहा हूं। मतदान केंद्र के बाहर मुझे सेल्फी लेकर उसे यादगार बनाने की इच्छा थी, लेकिन अब मुझे मायूस ही लौटना होगा। यही बात राधा सुमन ने भी कही कि मतदान का उत्साह है, उसे यादगार बनाने की ललक थी। अब अधूरी रह जाएगी। इस प्रतिबंध का कार्यान्वयन राज्यों और चुनाव क्षेत्रों में असंगत प्रतीत होता है। कई ठिकानों पर अधिकारियों ने ही इसे संभव बताते हुए मोबाइल बंद कर ले जाने की अनुमति दी। पुणे में जिला कलेक्टर ने भी इसे लागू करना असंभव बताया और लोगों को अपने फोन बंद करने के बाद प्रवेश करने की अनुमति दी थी, जबकि कर्नाटक में नियुक्त अधिकारी के पास विशेष ट्रे रखी गई हैं, ताकि मतदाता अपने उपकरणों के साथ मतदान केंद्र में आ सकें, लेकिन वोट डालने के लिए प्रवेश करने से पहले उन्हें सुरक्षित रूप से रख सकें।

अन्य समाचार