अनिल मिश्रा / अंबरनाथ
कल्याण-अंबरनाथ महामार्ग पर डी मार्ट के सामने दो गाड़ियों के आमने सामने हुई जोरदार टक्कर होने से मौके पर पर रवि राधाकिशन खटवानी नामक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। 2 लोग गंभीर रूप ज़ख्मी हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया, वहीं बुधवार की शाम को ट्रक कें नीचे बाईक सवार पीस गया।
मिली जानकरी के अनुसार, 13 मई 2025 की देर रात 11 बजे के दरम्यान उल्हासनगर-5, सतराम दास अस्पताल परिसर में रहने वाले रवि खटवानी अपनी एक्टिवा स्कूटर एमएच 05/ई एफ 6881 से डी मार्ट से खरीदारी कर अपने साथी भाग्यश्री ओढ़कर के साथ बदलापुर की तरफ जा रहे थे, तभी डी मार्ट की कुछ दूरी पर ही पहुंचे थे, तभी अंबरनाथ की ओर से आ रही एक रॉयल एनफ़ील्ड बुलेट ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रवि खटवानी की मौके पर ही मौत हो गयी। महिला व बुलेट चालक नवीन नरेंद्र थावनी (19) भी गभीर रूप से जख्मी हो गये। साथ ही दोनों दो पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने भाग्यश्री व नवीन को सेंटर अस्पताल में ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया। महिला की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल, अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक महेंद्र पाटिल आगे की जांच कर रहे हैं। वैसे अंबरनाथ सडक दुर्घटना आए दिन बाइक सवार कीं दुर्घटना में मौत हो गईl आज शाम को छह बजे कें करीब राहुल चौहान उल्हासनगर का निवासी आंनद नगर एमआयडीसी में काम कर घर लौट रहा था। इतने में बाइक सवार चॉहान ट्रक के पाहिया के बीच बुरी तरह से पिस गया l ट्रक कें पहिए के बीच बुरी तरह से फंसे चॉहान को क्रेन से ट्रक को उठाकर निकाला गया l अंबरनाथ पूर्व कीं छत्रपति शिवाजी महाराज नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है l लोगों में चर्चा रही कि राहुल अपनी बाइक पर रोज एक साथी को बैठाकर लाते थे l साथी का काम निकलने से आज नहीं आया l राहुल अकेले हीं घर के लिँ निकाले थेl