मुख्यपृष्ठखेलउमेश की उम्मीद

उमेश की उम्मीद

उमेश यादव इन दिनों रणजी ट्रॉफी २०२३-२४ में विदर्भ के लिए खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उमेश शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उमेश यादव की गेंदें आग उगल रही हैं। रणजी में उमेश अब तक तीन मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने १७.१६ की औसत से १८ विकेट ले लिए हैं। शानदार प्रदर्शन कर उमेश एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद तो जरूर लगा रहे होंगे। बता दें कि बीते कुछ वक्त से उमेश भारत के लिए मुख्यत: टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन करीब एक साल से उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी है। उमेश ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला जून २०२३ में खेला था, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल था।इसके बाद से टीम इंडिया कई टेस्ट खेल चुकी है, लेकिन उमेश को मौका नहीं मिला। दूसरी तरफ रणजी ट्रॉफी के प्रदर्शन की बात करें तो उमेश ने सर्विस के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में कुल ५ विकेट झटके थे। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से योगदान देते हुए ३२ रन बनाए थे। इसके बाद सौराष्ट्र के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उमेश ने कुल ७ विकेट अपने नाम किए थे। झारखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उमेश ने कुल ६ विकेट चटकाए। इस तरह उन्होंने ३ मैचों में १८ विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

अन्य समाचार