मुख्यपृष्ठनए समाचारदेश में अघोषित आपातकाल! ... शरद पवार ने साधा केंद्र सरकार पर...

देश में अघोषित आपातकाल! … शरद पवार ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

सामना संवाददाता / मुंबई
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने कल विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश में इस समय अघोषित आपातकाल देखने को मिल रहा है। इसलिए जनता का मिजाज बदल गया है और अब वह प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ है। शरद पवार ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कच्चातिवु द्वीप पर दावा छोड़ने और इसे श्रीलंका को देने के लिए तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार पर हमला किया, लेकिन वे भारतीय भूमि के बड़े हिस्से पर चीन के अतिक्रमण पर चुप्पी साधे हुए है।
मोदी के खिलाफ है जनता
इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री फेस पर पूछे गए सवाल पर शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, इस बारे में अब तक विचार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं देख सकता हूं कि जनता का मिजाज बदल गया है। अब यह पीएम मोदी के खिलाफ है। इस सरकार में संस्थानों पर हमले हो रहे हैं।
सुप्रिया सुले का मुकाबला
पवार ने सुप्रिया सुले का मुकाबला लोकसभा चुनाव में अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से होने के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि मतदान होना अभी बाकी है। चार जून को चुनाव नतीजे घोषित होने पर आपको परिणाम पता चल जाएगा।

भाजपा को हराएगा इंडिया गठबंधन
दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को जमानत मिलने पर शरद पवार ने कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ था। अब असली तस्वीर सामने आएगी। प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाड़ी ने कुछ सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि हम महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में उन्हें चाहते है। एनसीपी में विभाजन के सवाल पर पवार ने कहा कि लोग भाजपा को हराने में गठबंधन को उम्मीदवारों को वोट देंगे।

अन्य समाचार