मुख्यपृष्ठनए समाचारपाकिस्तान के खिलाफ विरोध का अनोखा तरीका...शादी की रस्म में पाकिस्तान के...

पाकिस्तान के खिलाफ विरोध का अनोखा तरीका…शादी की रस्म में पाकिस्तान के झंडे पर दुल्हन सहित रिश्तेदारों ने लगाए ठुमके

सामना संवाददाता / नई मुंबई

शादियों का मौसम चल रहा है। `ऑपरेशन सिंदूर’ का असर अब शादी में देखने को मिला है। नई मुंबई के म्हात्रे परिवार की शादी में बाराती पाकिस्तान के झंडे पर झूमते दिख रहे हैंै। औरतें व पुरुष जमीन पर पाकिस्तान का झंडा चिपका कर उस पर नाच कर अपना रोष दिखा रहे हैं। पेशे से साउंड और ऑर्वेâस्ट्रा का काम करनेवाले दुल्हन के चाचा प्रदीप म्हात्रे की संकल्पना से शादी के हल्दी रस्म में मंडप में पाकिस्तान के झंडे लगा कर उस पर नाचने का आइडिया आया है। नई मुंबई के मूल निवासी आगरी समाज में शादी से ज्यादा हल्दी की रस्म का महत्व होता है। इसी का फायदा लेते हुए म्हात्रे परिवार ने पाकिस्तान के झंडे जमीन पर रख कर उन पर डांस किया। शंकर महादेवन द्वारा गाए गए गीत जोर लगा लो ये दुनिया वालों सब से आगे हैं हिंदुस्थानी, इस गीत पर ये रस्म और नाच चल रहा है।

अन्य समाचार