मुख्यपृष्ठनए समाचारविपक्षी दलों को बदनाम करने के लिए ईडी का इस्तेमाल... ‘मेरी निष्ठा...

विपक्षी दलों को बदनाम करने के लिए ईडी का इस्तेमाल… ‘मेरी निष्ठा उद्धव ठाकरे के साथ’… बोले – अमोल कीर्तिकर

सामना संवाददाता / मुंबई

लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में माहौल गरमा गया है। इस साल का चुनाव बहुत अलग है और कई निर्वाचन क्षेत्रों में पारिवारिक लड़ाई देखी जा रही है। मुंबई के उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के उम्मीदवार रवींद्र वायकर हैं, जबकि उनके खिलाफ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर लड़ रहे हैं।
‘हमारी राजनीतिक विचारधारा अलग’
अपने चुनाव प्रचार के दौरान अमोल कीर्तिकर ने कहा कि उनके पिता के साथ उनके अच्छे रिश्ते हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि मेरे पिता फिलहाल मुख्यमंत्री के साथ हैं, पर मेरे उनसे निजी तौर पर अच्छे संबंध हैं। लेकिन अब राजनीतिक विचारधारा अलग है और उन्होंने अलग रास्ता अपना लिया है और मैं अलग रास्ते पर हूं। उन्होंने इस दौरान स्पष्ट किया कि मेरी निष्ठा पहले से ही शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे के साथ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं राजनीति में उनकी परंपरा को जरूर आगे बढ़ाऊंगा।
‘डर के आगे जीत है’
अमोल कीर्तिकर ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल विपक्षी दलों को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। इस दबाव के आगे न झुकने पर मुझे भी जेल में डालने का डर दिखाया गया, लेकिन मैं डरूंगा नहीं। उन्होंने कहा कि डर के आगे जीत है, साथ ही जो लोग डर गए वे उनकी पार्टी में शामिल हो गए, लेकिन मैं पूरी निष्ठा के साथ उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के साथ काम करता रहूंगा।
‘तानाशाही सत्ता का दुरुपयोग है’
वसूली (ईडी) निदेशालय का इस्तेमाल शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाने के कारण करीबियों पर दबाव बनाया जा रहा है। सत्ता का दुरुपयोग तानाशाही है और इसे तोड़ा जाना चाहिए। मैं भी इस दबाव के आगे नहीं झुकूंगा। उन्होेंंने मुझे भी डर दिखाया जाता है, लेकिन मैं डरूंगा नहीं। कीर्तिकर ने दृढ़ संकल्प व्यक्त किया कि यदि समय मिला तो वह जेल से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के समय की बीजेपी सच्ची थी और अब झूठी है।
उम्मीदवारों के प्रचार में जुटे‌ जम्मू-कश्मीर के शिवसैनिक
जम्मू-कश्मीर से मुंबई पहुंचा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के नेताओं के दल‌ ने रविवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवार अनिल देसाई व अमोल कीर्तिकर के समर्थन में प्रचार किया तथा माहिम में अनिल देसाई के रोड शो में शामिल हुए। बता दें कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख मनीष साहनी समेत प्रदेश नेताओं का एक दल रविवार को पार्टी उम्मीदवारों के हक में प्रचार करने के लिए मुंबई पहुंचा, जहां पार्टी प्रत्याशी अनिल देसाई द्वारा माहिम में आयोजित एक विशाल रोड शो में शामिल हुए तथा लोखंडवाला में मुंबई उत्तर/पश्चिम से पार्टी उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर के समर्थन में भी प्रचार किया।

अन्य समाचार