मुख्यपृष्ठसमाचारशरद पवार के ‘वटवृक्ष' को विहिप का विरोध

शरद पवार के ‘वटवृक्ष’ को विहिप का विरोध

-चुनाव आयोग के फैसले पर टिकी नजर…पार्टी का नहीं तय हुआ है सिंबल

सामना संवाददाता / मुंबई

शरद पवार की पार्टी को लेकर अभी तक पार्टी चिह्न तय नहीं हुआ है, लेकिन बताया गया है कि पार्टी चिह्न ‘वटवृक्ष’ पर सहमति बन सकती है, पर उससे पहले ही इस पर विहिप ने विरोध जता दिया है। इसके बाद अब लोगों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि आखिरकार चुनवा आयोग क्या पैâसला लेता है? चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट से राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न सुझाने को कहा था। इसके मुताबिक शरद पवार गुट ने कुछ विकल्प दिए थे। इनमें से एक नाम शरद पवार की पार्टी को राकांपा (शरदचंद्र पवार) दिया गया है। हालांकि, अभी पार्टी का चुनाव चिह्न को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। शरद पवार को चुनाव चिह्न के तौर पर वटवृक्ष चाहिए। फिलहाल, शरद पवार गुट ने इसका प्रस्ताव इसलिए नहीं दिया है, क्योंकि राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी का कोई चुनाव चिह्न नहीं होगा, लेकिन कहा जा रहा है कि शरद पवार चुनाव चिह्न वटवृक्ष लेने पर जोर दे रहे हैं। इसका विश्व हिंदू परिषद ने विरोध किया है। वटवृक्ष चिह्न विश्व हिंदू परिषद संगठन का आधिकारिक प्रतीक है और उसका पंजीकरण कराया गया है। इसी के चलते वीएचपी ने इस चिह्न को शरद पवार की राकांपा को देने पर आपत्ति जताई है। इसके चलते अब सवाल उठता है कि चुनाव आयोग क्या पैâसला लेगा। दूसरी ओर कुछ समाचार चैनलों ने खबर दी है कि शरद पवार ने उगते सूरज और गिलास जैसे चुनाव चिह्नों का प्रस्ताव दिया है। यदि ये चिह्न मांगते हैं तो वटवृक्ष का विकल्प उपलब्ध नहीं होने पर इन दोनों में से एक दिए जाने की संभावना है।

अन्य समाचार