मुख्यपृष्ठनए समाचारबढ़ सकता है ‘विराट’ विवाद ... टीम में टेंशन!...गौतम गंभीर का भारतीय...

बढ़ सकता है ‘विराट’ विवाद … टीम में टेंशन!…गौतम गंभीर का भारतीय टीम का हेड कोच बनना तय

वर्ल्ड कप में भारत की स्थिति होगी गंभीर
सामना संवाददाता / मुंबई
टी-२० वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम अमेरिका रवाना होते ही टीम के भीतर एक टेंशन बढ़ाने वाली खबर आई है। गौतम गंभीर का टीम इंडिया का हेड कोच बनना तय हो गया है। सूत्र बताते हैं कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने गंभीर के साथ बातचीत कर ली है और बस नाम का एलान बाकी रह गया है। बता दें कि गंभीर और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं। ऐसे में विराट और गंभीर के विवाद का असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ सकता है, जिससे वर्ल्ड कप में भारत की स्थिति गंभीर हो सकती है।

कोहली-गंभीर की पुरानी है अदावत!
आईपीएल में मैदान पर ही भिड़ गए थे दोनों दिग्गज
नए हेड कोच के आने से कई प्लेयर्स की बढ़ेंगी मुश्किलें

गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच पुरानी अदावत है। दोनों दिल्ली से ही हैं और एक-दूसरे को फूटी आंखों नहीं सुहाते हैं। पर्दे के पीछे तो दोनों की दुश्मनी काफी चर्चित रही है। पिछले आईपीएल के दौरान यह अदावत सार्वजनिक भी हो गई थी, जब आईपीएल के दौरान दोनों दिग्गज मैदान में ही भिड़ गए थे। इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। चर्चा है कि कोहली के अलावा रोहित शर्मा और रवींद्र जाडेजा पर भी गंभीर की नजरें रहेंगी और दोनों की वर्ल्ड कप के बाद टी-२० की टीम से छुट्टी हो सकती है।
बता दें कि गौतम गंभीर का टीम इंडिया का हेड कोच बनना तय हो गया है। कभी भी उनके नाम का एलान हो सकता है। इससे विराट के पैंâस थोड़े मायूस हो गए हैं। उनका मानना है कि गंभीर के कोच बनने पर विराट और उनके बीच टकराव होना ही है। ऐसे में विराट का खेल प्रभावित होगा। विराट इस समय टीम के स्टार बल्लेबाज हैं और उनका मानसिक रूप से डिस्टर्ब होना टीम के लिए अच्छा नहीं है। विराट समर्थक जय शाह के इस पैâसले पर सवाल भी उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर विराट समर्थक कह रहे हैं कि क्या वर्ल्ड कप के मौके पर हेड कोच बनाए जाने की बात लीक करना जायज है? यह जानते हुए भी कि विराट कोहली और दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं। बता दें कि विश्व कप वर्तमान कोच राहुल द्रविड का कार्यकाल जुलाई में खत्म हो रहा है। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, इसके बाद गौतम गंभीर ही टीम के मुख्य कोच का कार्यभार संभालनेवाले हैं। अब गंभीर भले ही टी-२० विश्व कप के दौरान कोच नहीं होंगे पर वहां खेल रहे टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का ध्यान इससे प्रभावित होगा और इसका असर उनके खेल पर पड़ने की संभावन व्यक्त की जा रही है।

अन्य समाचार