मुख्यपृष्ठनए समाचारराकांपा (शरदचंद्र पवार) में किसी को वापस नहीं लिया जाएगा ...घाती नेताओं...

राकांपा (शरदचंद्र पवार) में किसी को वापस नहीं लिया जाएगा …घाती नेताओं के वापसी के रास्ते बंद! …महाराष्ट्र में ४ जून को होगा चमत्कार -अनिल देशमुख

राकांपा (शरदचंद्र पवार) में किसी को वापस नहीं लिया जाएगा …घाती नेताओं के वापसी के रास्ते बंद! …महाराष्ट्र में ४ जून को होगा चमत्कार -अनिल देशमुख
सामना संवाददाता / मुंबई
आगामी ४ तारीख को लोकसभा चुनाव का नतीजे आएंगे। उस दिन महाराष्ट्र में चमत्कार होगा। उसके बाद महाविकास आघाड़ी के दिन बदलेंगे और हमें छोड़कर गए कई नेता पार्टी में वापसी की कोशिश करेंगे। लेकिन कठिन समय में शरद पवार को छोड़कर जाने वालों को हम वापस नहीं लेंगे। यह बात राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद चंद्र पवार) पार्टी के नेता व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कही। उन्होंने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन कार्यकर्ताओं की यह भावना है कि चाहे कोई भी हो, कितना भी बड़ा या छोटा नेता हो, उसे अब पार्टी में वापस नहीं लिया जाएगा। सोमवार को नागपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान देशमुख ने उक्त बातें कहीं। अनिल देशमुख ने दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे, तब राज्य में बड़ी संख्या में महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार जीतेंगे।
उल्लेखनीय है कि नागपुर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद ‘विदर्भ में चमत्कार होगा’ लिखे बैनर लगे, इसके बाद अनिल देशमुख ने ‘महाराष्ट्र में चमत्कार होगा’ लिखे बैनर लगाए हैं, जो चर्चा में हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महंगाई, बेरोजगारी, कृषि उपज की कम कीमत जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा के खिलाफ माहौल है। अनिल देशमुख ने कहा कि हमें पता था कि लोकसभा चुनाव के दौरान ये नाराजगी सामने आएगी और जनता ने अपना गुस्सा मतदान के रूप में प्रकट किया है।
मविआ को ३५ से ज्यादा सीटें मिलेंगी
अनिल देशमुख ने दावा किया कि इस साल के लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी ३५ से ज्यादा सीटें जीतेगी। फिलहाल अजीत पवार या उनके गुट का कोई भी नेता मेरे संपर्क में नहीं है। लेकिन वे ४ जून के बाद हमसे मिलने का प्रयास करेंगे, लेकिन तब हम उन्हें अपने साथ वापस नहीं लेंगे।

अन्य समाचार