मुख्यपृष्ठविश्वक्या है एलिसा की मौत का रहस्य?

क्या है एलिसा की मौत का रहस्य?

मनमोहन सिंह
होटल सेसिल। लॉस एंजेलिस, अमेरिका। २०१३। फरवरी का दूसरा सप्ताह बीतने को था। होटल रिसेप्शन की घंटी बजी। रिसेप्शन में बैठे एक कर्मचारी ने भ्फोन उठाकर रिसीवर कान पर लगाया उसे शिकायत भरे लहजे में आवाज सुनाई दी, ‘सुनिए नल से गंदा पानी आ रहा है, हम यह पानी नहीं पी सकते। हमारे लिए पानी की बोतल अरेंज करें…’ इससे पहले वह कोई जवाब देता फोन कट गया, उसने फोन व्रैâडल पर रखा फिर से फोन घनघनाया। उसने हेलो कहते हुए रिसीवर कान से लगाया, ‘आपको पता है पानी से बदबू आ रही है? हम ऐसे पी नहीं सकते…’
उसने जैसे ही फोन रखा, फोन एक बार फिर बज उठा, उसने झुंझलाते हुए फोन उठाया और ‘कहा आपकी भी कोई शिकायत है?’ इतनी सारी शिकायत से वह परेशान हो उठा। उसे लगा इतनी सारी शिकायतें यूं ही नहीं हो सकतीं, उसने मैनेजर से बात की। उसने स्टाफ को होटल की छत पर पानी की टंकियां चेक करने का आदेश दिया। कुछ समय बाद होटल के स्टाफ छत पर पानी की टंकी चेक करने पहुंचे। होटल की छत पर कुल ४ टंकियां थीं। स्टाफ वहां पहुंचा तो कोई अलार्म नहीं बजा। मेन टैंक का लॉक भी खुला हुआ था। स्टाफ को बड़ा आश्चर्य हुआ। इसके बाद जब स्टाफ के लोगों ने उसका ढक्कन खोला तो उनके होश उड़ गए। पानी की टंकी में एक युवती की फूली हुई लाश तैर रही थी। उसके कपड़े भी अलग तैर रहे थे।
इस बात की खबर मैनेजर को मिली तो उसके हाथ-पैर फूल गए, क्योंकि यह वही युवती थी जो एक फरवरी से गायब थी! लॉस एंजेलिस पुलिस उस युवती की तलाश कर रही थी।
२६ जनवरी, २०१३ को, २१ वर्षीय कनाडाई पर्यटक एलिसा लैम ने लॉस एंजिल्स शहर के सेसिल होटल में चेक-इन किया। जब उसने १ फरवरी को कभी चेकआउट नहीं किया, न ही अपने माता-पिता से कोई संपर्क किया तो लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग से संपर्क किया गया। दरअसल, एलिसा ने अपने पेरेंट्स से वादा किया था कि वह रोज उन्हें अपनी खुशखबरी देती रहेगी। बाय पोलर डिसऑर्डर से पीड़ित एलिस को उसके पेरेंट्स ने इसी शर्त पर लॉस एंजेलिस जाने की अनुमति दी थी, लेकिन जब १ फरवरी के बाद एलिसा ने उनसे संपर्क नहीं किया तो उन्होंने इसकी शिकायत लॉस एंजेलिस पुलिस से की।
वीडियो में एलिसा लिफ्ट के अंदर आती है। लिफ्ट का बटन दबाती है, लेकिन इसके बाद भी दरवाजा बंद नहीं होता है। वो कई बार लिफ्ट के बाहर झांकती है, जैसे किसी का इंतजार कर रही हो या किसी से डरी हुई हो। इस बीच वह कई बार लिफ्ट से बाहर जाती है फिर अंदर आती है, सीसीटीवी की तरफ भी देखती है और फिर से लिफ्ट के बटन को दबाती है। थोड़ी देर बाद एलिसा लिफ्ट के बाहर किसी अदृश्य चीज से बात करते हुए दिखती है। इस पूरे वीडियो में एलिसा के अलावा कोई और दिखाई नहीं देता।
इसके बाद एलिसा लिफ्ट के बहार पहुंच जाती है और तभी अचानक से लिफ्ट बंद हो जाती है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से यह साबित हो जाता है कि वह डेथ बॉडी एलिसा की ही थी। काफी सवाल आज भी अपना जवाब ढूंढ रहे हैं। लिफ्ट के सारे बटन दबाने के बाद भी वो बंद क्यों नहीं हुई? सबसे बड़ी बात यह कि एलिसा छत तक वैâसे पहुंची? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी केवल इतना कहा गया था कि मौत डूबने से हुई है, लेकिन यह साफ नहीं हो सका है कि यह सुसाइड था या मर्डर? लॉस एंजेलिस पुलिस आज तक पता नहीं लगा पाई की एलिसा की मौत की असली वजह क्या थी!

अन्य समाचार