मुख्यपृष्ठनए समाचार‘डी’ कंपनी पर मेहरबान ‘बी’ वॉर्ड...गैंगवॉर में मारे गए शूटरों के बच्चों...

‘डी’ कंपनी पर मेहरबान ‘बी’ वॉर्ड…गैंगवॉर में मारे गए शूटरों के बच्चों ने संभाली रियल इस्टेट की कमान

फिरोज खान / मुंबई

दक्षिण मुंबई में फिर एक बार अंडरवर्ल्ड अपना काला कारोबार फैला रहा है। पैसों के दम पर और खौफ का फायदा उठाते हुए डी. कंपनी के गुर्गे ने बड़ी मात्रा में मस्जिद बंदर, अब्दुल रहमान स्ट्रीट और खांबेकर स्ट्रीट में अवैध कारोबार शुरू कर दिया है। फर्जी दस्तावेज बनाकर ये लोग ऊंचे-ऊंचे टॉवर बना रहे हैं और अंडरवर्ल्ड के इस काम में कोई और नहीं मनपा के बी वॉर्ड के अधिकारी साथ दे रहे हैं। बी वॉर्ड के अधिकारियों की मिलीभगत से जगहों पर अवैध कब्जा कर वहां टॉवर बनाए जा रहे हैं।
सूत्र बताते हैं कि मस्जिद बंदर स्थित मतदान केंद्र पर ही अंडरवर्ल्ड के गुर्गों ने कब्जा जमा लिया। पहले यहां छोटी-सी जगह पर पतरे के शेड लगे हुए थे। बाद में शेड को हटाकर दो मंजिला इमारत खड़ी की गई और अब उसी जगह ८ मंजिला बिल्डिंग का काम शुरू कर दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि चल रहे इस अवैध काम में बी
वॉर्ड के दो अधिकारियों का पूरा सपोर्ट है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मनपा के अधिकारी फर्जी कागजात तैयार करवाने के लिए अंडरवर्ल्ड के लोगों का पूरा साथ देते हैं और कमीशन के रूप में बड़ी रकम हासिल करते हैं। सूत्र बताते हैं कि अगर इसकी जांच की जाए तो कई सनसनीखेज खुलासे हो सकते हैं। मस्जिद बंदर, पायधुनी, अब्दुल रहमान स्ट्रीट आदि जगहों पर हाल यह है कि अंडरवर्ल्ड के लोग धमकाकर इमारत खाली करवा लेते हैं। यहां तक कि टेनेंट को नियमित किराया भी नहीं दिया जाता है।
दक्षिण मुंबई में अवैध टॉवरों के निर्माण में जो जानकारी मिल रही है, वह बेहद हैरान कर देनेवाली है। सूत्रों के मुताबिक, गैंगवॉर में मारे गए नामचीन शूटरों के बच्चों ने इस काम के हाथ डाल रखा है। पिता के नाम का खौफ का फायदा उठाकर बेहिचक अवैध इमारतें बनाई जा रही हैं तो कहीं अवैध दुकानें बनाई जा रही हैं। इन इलाकों में प्रति स्वॉयर फीट का रेट ८० से ८५ हजार रुपए चल रहा है। यानी कि अवैध कब्जा या अवैध तरीके से गेस्ट हाउस और दुकानें बनाने पर अरबों रुपए की कमाई अंडरवर्ल्ड कर रहा है।

अन्य समाचार