सामना संवाददाता / मुंबई
नई मुंबई मनपा क्षेत्र अंतर्गत मैंग्रोव्ज क्षेत्रों पर भारी पैमाने पर अतिक्रमण कर लिया गया है। अब जाकर राज्य की महायुति सरकार की नींद खुली है और इन मैंग्रोव्ज क्षेत्र में हुए अतिक्रमणों को हटाने का आदेश वन मंत्री गणेश नाईक ने मनपा आयुक्त को दिया है। मुंबई मंत्रालय में राज्य के वन मंत्री गणेश नाईक की अध्यक्षता में हुई बैठक में नई मुंबई महानगरपालिका आयुक्त डॉ. कैलाश शिंदे और महानगरपालिका के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मैंग्रोव्ज क्षेत्र में अतिक्रमण के संबंध में हुई बैठक में नाईक ने नई मुंबई मनपा आयुक्त को मैंग्रोव्ज क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने अतिक्रमण की समीक्षा कर मैंग्रोव्ज क्षेत्र में दर्ज अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। मनपा प्रशासन को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बाद उसी स्थान पर दोबारा अतिक्रमण रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
नई मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त डॉ. कैलाश शिंदे ने मैंग्रोव्ज क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किस प्रकार की जा रही है तथा मैंग्रोव्ज की सुरक्षा के लिए किस प्रकार प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है, इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह भी बताया गया कि मनपा ने मैग्रोव्ज क्षेत्र में स्थित ७०० से अधिक झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया है।