मुख्यपृष्ठनए समाचारसैकड़ों पत्रकार एकजुट होकर बोले, नहीं होने देंगे अघोषित आपातकाल!

सैकड़ों पत्रकार एकजुट होकर बोले, नहीं होने देंगे अघोषित आपातकाल!

कथित ‘चीनी चंदा’ के विरुद्ध पत्रकारों का हल्लाबोल
रमेश ठाकुर / नई दिल्ली
दिल्ली स्थित ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ में बुधवार को वरिष्ठ पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरुद्ध विभिन्न संस्थानों से जुड़े सैकड़ों पत्रकारों ने एकजुट होकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। सभी ने एक सुर में ‘न्यूज क्लिक’ से जुड़े पत्रकारों की गिरफ्तारी की निंदा की। इस मसले को लेकर पत्रकारों ने आगे की लड़ाई की रणनीति भी बनाई। इस मामले में पत्रकारों ने कहा मोदी सरकार पत्रकारिता पर जबरदस्ती आपातकाल थोपना चाहती है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकारों ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे।
सुबह दस बजे प्रेस क्लब में एकत्र हुए पत्रकारों में वो पत्रकार भी शामिल थे, जिनको परसों गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के सदस्यों ने उनसे ऐसे सवाल पूछे, जिसका केस से कोई लेना-देना नहीं। पुलिस ने पूछा कि आप लोगों ने किसान आंदोलन क्यों कवर किया, मोदी की आलोचना क्यों करते हो?
केंद्र सरकार ने कुछ वरिष्ठ पत्रकारों पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने न्यूज क्लिक डिजिटल वेबसाइट के जरिए चीनी चंदा लिया है।

अन्य समाचार