मुख्यपृष्ठनए समाचारहर एक सीट पर इंडिया गठबंधन मजबूत -शरद पवार का दावा

हर एक सीट पर इंडिया गठबंधन मजबूत -शरद पवार का दावा

सामना संवाददाता / मुंबई
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी की ताकत को कम करना आज की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की लोकसभा सीटों इंडिया गठबंधन मजबूत है। पवार आघाड़ी उम्मीदवार शशिकांत श्ािंदे के नामांकन पत्र भरने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संसद में बीजेपी और एनडीए की एक-एक सीट कम करके ही मोदी की ताकत को कम किया जा सकता है। पवार ने कहा कि इसीलिए इंडिया गठबंधन हर एक सीट पर मजबूत है। मतदाताओं को भी इसमें अपना योगदान देना चाहिए।
मतदाताओं को चाहिए परिवर्तन
पवार ने कहा कि लोगों को अब परिवर्तन चाहिए, परिवर्तन की ललक ग्राउंड पर दिखाई दे रही है। पवार ने कहा कि देश की जनता ने हमेशा प्रगतिशील विचारों का सम्मान किया है। पिछले चुनाव में महाविकास आघाड़ी नहीं थी। इस बार है इसलिए इस बार हमारी ताकत बढ़ी है।
महायुति में अब तक नहीं सुलझा
सीट शेयरिंग विवाद
महायुति में आज भी नौ सीटों पर पेच फंसा हुआ है। इधर शिंदे गुट में टिकट पाने की उम्मीद कर रहे नेताओं ने खुद के नामांकन को लेकर जारी अनिश्चितता के बावजूद अपना अभियान शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन ने मुंबई उत्तर-मध्य के लिए उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है।

 

अन्य समाचार