मुख्यपृष्ठग्लैमरकरीना हुईं ट्रोल

करीना हुईं ट्रोल

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां देश से पाकिस्तानियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जा रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर करीना कपूर को पाकिस्तानी ड्रेस डिजाइनर फराज मनन के साथ देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में करीना कपूर के साथ नजर आ रहे फराज मनन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो करीना से पहले करिश्मा कपूर के लिए भी आउटफिट बना चुके हैं। करिश्मा के बाद करीना का आउटफिट बनानेवाले फराज के साथ करीना की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। करिश्मा और करीना के अलावा श्रीदेवी, रणबीर कपूर और फवाद खान जैसे बड़े सितारों के लिए डिजाइनिंग करनेवाले फराज के साथ दुबई में दोस्तों के साथ डिनर करनेवाली करीना की तस्वीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोगों को तनिक भी रास नहीं आई और करीना को ट्रोल करते एक यूजर ने लिखा, ‘इन्हें भी पाकिस्तान भेजो।’ दूसरे ने लिखा, ‘शर्मनाक हरकत।’

अन्य समाचार