इन दिनों आईपीएल हो या सोशल मीडिया, सभी जगहों पर धुंआधार बल्लेबाज विराट कोहली की ही चर्चा हो रही है। आईपीएल में बल्ले से तो वे रन बरसा ही रहे हैं लेकिन इसीके साथ ही उनका एक `लाइक’ ने भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, हाल ही में कोहली ने एक्ट्रेस अवनीत कौर की बेहद हॉट और सेक्सी फोटो को लाइक कर दिया था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनपर चर्चा पर चर्चा हो रही थी। एक लाइक को लेकर कई लोगों को उन्हें ट्रोल किया है। लेकिन अब ट्रोल होने के बाद कोहली ने सफाई देते हुए कहा कि इंस्टा एल्गो बदलने की वजह से गलती से फोटो लाइक हुई थी।
दरअसल, जिस फोटो को विराट ने गलती से लाइक कर दिया था उस तस्वीर की बात करें तो एक्ट्रेस हरे रंग की खूबसूरत सी ड्रेस में बेहत खूबसूरत लग रही थी। वैसे कोहली आपने अगर गलती से ही सही लेकिन अवनीत की किसी हॉट फोटो को लाइक कर भी दिया तो क्या…? अवनीत है ही इतनी हॉट एंड सेक्सी, कि कोई भी इसे लाइक कर देगा…है ना…?