मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिअक्षय तृतीया पर मुंबादेवी मंदिर में आम महोत्सव, भक्तों की उमड़ी भीड़

अक्षय तृतीया पर मुंबादेवी मंदिर में आम महोत्सव, भक्तों की उमड़ी भीड़

रवीन्द्र मिश्रा / मुंबई

मुंबई के प्रसिद्ध कुलदेवी आदि शक्ति मुंबादेवी मंदिर में अक्षय तृतीया के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी आम महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। यह महोत्सव खासतौर पर हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया के महत्व को ध्यान में रखते हुए मनाया जाता है, जो धार्मिक कार्यों की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है।

मुंबादेवी मंदिर के प्रबंधक हेमंत जाधव ने इस अवसर पर बताया कि अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म में अत्यधिक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। इस दिन को शुभ मानते हुए देश भर में विशेष धार्मिक आयोजनों का आरंभ होता है, खासकर शादी-ब्याह के मुहूर्त के लिए यह दिन बहुत शुभ होता है। खासकर उत्तर भारत में अक्षय तृतीया के दिन विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों की शुरुआत की जाती है क्योंकि इस दिन दिशा का कोई भी अपशकुन नहीं होता।

मुंबादेवी मंदिर में आयोजित आम महोत्सव का भी खास महत्व है। भक्तों का मानना है कि वे मां मुंबादेवी को आम समर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। बुधवार को अक्षय तृतीया के दिन भक्तों ने अपनी पसंद के आम चढ़ाकर मां मुंबादेवी का श्रृंगार किया। इसके बाद, समर्पित आमों को प्रसाद के रूप में भक्तों में वितरित किया गया।

आम महोत्सव के दौरान मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही, और मंदिर का माहौल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर भक्तों ने विशेष रूप से मां मुंबादेवी से सुख-समृद्धि और परिवार की खुशहाली की कामना की।

यह आयोजन मुंबादेवी मंदिर में हर साल श्रद्धा और भक्ति के साथ बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और इसके लिए भक्तों का उत्साह देखने लायक होता है।

अन्य समाचार