राधेश्याम सिंह / वसई
भारत में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिक को नालासोपारा पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से एमबीवीवी पुलिस अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इसी क्रम में 2 मई को 2025 नालासोपारा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नीलेमोरे गांव, यूनिक प्लाजा बिल्डिंग, नालासोपारा-पश्चिम में रेड करके इस कार्रवाई में दो बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू की। पुलिस ने बताया कि आरोपी सोफिकुल शेख (उम्र 34 वर्ष) और मुनीर शेख (उम्र 44 वर्ष) भारत में प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बिना अवैध रूप से भारत में रहते हुए पाये गये। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके खिलाफ नालासोपारा पुलिस स्टेशन में भारतीय पासपोर्ट अधिनियम, 1950 की धाराएं 3(ए), 6(ए) तथा विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 14 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक हरिभाऊ भोसले कर रहे हैं। ज्ञात हो कि अनैतिक मानवी वाहतुक प्रतिबंध कक्ष, नालासोपारा की टीम ने 1 मई 2025 को आचोले गांव क्षेत्र से एक पुरुष बांग्लादेशी नागरिक (शमीम मिजानुर मिर्झा) को गिरफ्तार किया था और उसके ऊपर आचोले पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है।