अमिताभ श्रीवास्तव
ऐसा भी क्या मनभेद कि अपने बाप के खास ५०वें जन्मदिन पर भी उससे बात न की जाए। बाप भी ऐसा-वैसा नहीं फुटबाल जगत का पूर्व सुपर स्टार। इंग्लैंड का सबसे आकर्षक व्यक्ति। और अपने बच्चों से बेहद प्यार करने वाला। जी हां, बात डेविड बेकहम की हो रही है जो आज भले ही दुनिया के आकर्षक व्यक्तित्व में गिना जाता है मगर उसका बड़ा बेटा उसे पूछता तक नहीं। यानी जिसके आगे-पीछे दुनिया पागल है, उसे उसके बेटे से ही प्यार नहीं मिल रहा। ब्रुकलिन बेकहम नाम है उसके बेटे का, जिसने डेविड के ५०वें जन्मदिन के जश्न को नजरअंदाज किया। २६ साल के इस बेटे ने बढ़ते पारिवारिक विवाद के बीच अपने पिता को फोन तक नहीं किया। दरअसल मामला पेचीदा है, विवाद का केंद्रबिंदु ब्रुकलिन की पत्नी ३० वर्षीय निकोला पेल्ट्ज को माना जाता है। यानी स्त्रियां यदि घर बना सकती हैं तो वो इसे तोड़ना भी जानती हैं। होगा कोई ऐसा मसला जो बेकहम की बहू को पसंद नहीं होगा। दिलचस्प यह है कि ब्रुकलीन पूरे सप्ताह लंदन में ही था। अपने पिता से कोई ज्यादा दूर नहीं, बावजूद नहीं मिला और कल अमेरिका चला गया। बेकहम नहीं समझ पा रहा कि उसका बेटा ऐसा क्यों कर रहा है, जबकि वो परिवार के लिए हमेशा समर्पित रहा है। हां, उसकी पत्नी निकोला से डेविड के संबंध ठीक नहीं रहे हैं। और यही वजह है कि निकोला ने उन सबके बीच बहुत बड़ी खाई पैदा कर दी है। जन्मदिन का जश्न तो मन गया, मगर बेकहम अपने परिवार सहित अपने बेटे ब्रुकलिन को ढूंढता रहा, वह नहीं आया।
बिना कपड़े दिवस मनाने की होड़
यह अजीब है, बेवकूफाना है मगर बहुत लोकप्रिय और सबका पसंदीदा। न-न बात भारत की नहीं है, बल्कि बाहर की है क्योंकि बाहर ही ऐसा पागलपन हो सकता है। दरअसल, पिछली ३ मई को मनाया गया नग्न बागवानी दिवस। है न अजीब। और इस दिवस पर बिना कपड़ों में अपने फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की होड़ मच गई। कई सेलिब्रेटी यह दिवस मनाते हुए नजर आए। दरअसल, इस दिन की शुरुआत न्यूड एंड नेचर पत्रिका के संपादक मार्क स्टोरी ने लोगों को अपने शरीर का जश्न मनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की थी। वैसे भी पाश्चात्य देशों में कोई बहाना मिलना चाहिए तो यह नग्न दिवस उनके लिए ऐसा ही एक अवसर था। पिछले कई वर्षों से यह दिवस कई प्रसिद्ध लोगों द्वारा मनाया जाता रहा है, जो अपनी नग्न तस्वीरों को साझा करके खुश होते हैं। आयोजकों का मानना है कि ‘मुक्तिदायक होने के अलावा, नग्न बागवानी तैराकी के बाद दूसरी सबसे बड़ी गतिविधि है जिसे लोग नग्न अवस्था में करने के लिए सबसे अधिक इच्छुक होते हैं।’ पेज थ्री गर्ल केली ब्रुक हो या पूर्व लव आइलैंड स्टार कर्टिस हो, खूबसूरत मॉडल एमिली हो या फिर ५६ वर्षीय गायिका उलिका जोन्सन हो, इन्हीं के साथ हॉलीवुड स्टार ग्वेनेथ जैसी अभिनेत्री हो या हार्ट एफएम की ५३ वर्षीय प्रस्तुतकर्ता आमंदा होल्डन हो जैसे कई सेलिब्रेटिस ने अपने घर, फार्महाउस या बाहर किसी खेत आदि में जाकर कपड़े उतारकर बागवानी करते हुए फोटो खिंचवाई और सोशल मीडिया से साझा की। बताया कि यह दिवस उनके शरीर के साथ-साथ प्रकृति से उसी के रूप में मिलकर मनाया जाना सचमुच खुशियां देता है। अब आप सोचिये कि क्या ऐसे दिवस का कोई औचित्य है या यह स्टंटबाजी के अतिरिक्त कुछ नहीं?
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)