मुख्यपृष्ठनए समाचारइजरायल-इंडिया को मिटाने के पाकिस्तानी सपने चूर! ... परमाणु मिसाइल परीक्षण ढेर

इजरायल-इंडिया को मिटाने के पाकिस्तानी सपने चूर! … परमाणु मिसाइल परीक्षण ढेर

महत्वाकांक्षी ‘अबाबील’ मिसाइल प्रोजेक्ट को लगा झटका
एजेंसी / इस्‍लामाबाद
इजरायल और इंडिया को पाकिस्‍तान अपना कट्टर दुश्मन मानता है और इन दोनों ही देशों को मिटाने के सपने देखता रहता है। इसके लिए कंगाली के दौर से गुजरने के बावजूद वह परमाणु बम और मिसाइल जैसे खतरनाक हथियार बनाने से बाज नहीं आता। हमास-इजरायल युद्ध के शुरू होते ही कल उसने अपने महत्वाकांक्षी मिसाइल ‘अबाबील’ का परीक्षण किया, पर पाकिस्तान का यह सपना चूर हो गया। परीक्षण के दौरान यह मिसाइल ढेर हो गया, जिससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है।
हालांकि, पाकिस्तान की सेना ने दावा किया कि उसने अबाबील परमाणु मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। इस संबंध में पाकिस्‍तानी सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि अबाबील मिसाइल के टेस्‍ट के दौरान कई तरह के डिजाइन, तकनीकी पैरामीटर और प्रदर्शन को देखा गया। दूसरी तरफ बलूचिस्‍तान पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तानी मिसाइल का यह प्रदर्शन फेल साबित हुआ। अबाबील मिसाइल बलूचिस्‍तान में लोगों के घरों से मात्र ५०० फुट की दूरी पर जाकर गिरी। पाकिस्‍तान इस मिसाइल को हिंदुस्थान के एस-४०० मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम को चकमा देने के लिए बना रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, वहां अबाबील मिसाइल के गिरने से लोग दहशत में आ गए। हालांकि इस मिसाइल में वि‍स्‍फोटक नहीं था, जिससे नुकसान नहीं हुआ। स्‍पुतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक इस मिसाइल को पाकिस्‍तानी सेना ने एक सीक्रेट लोकेशन से दागा था लेकिन वह रास्‍ता भटक गई और बलूचिस्‍तान प्रांत के डेरा बुग्‍ती जिले में फेलावाघ इलाके में जाकर गिरी। सोशल मीडिया में इस मिसाइल के कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। स्‍थानीय लोगों ने भी इस मिसाइल के आकाश से गिरते देखा। मिसाइल के खेतों में गिरने से वहां से काफी धुंआ निकलता दिखाई दिया।
पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक अबाबील मिसाइल के इस परीक्षण को देश के ज्‍वाइंट चीफ्स ऑफ स्‍टॉफ कमिटी के चेयरमैन जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने भी देखा। इस दौरान पाकिस्‍तानी सेना के कई और सीनियर अधिकारी, वैज्ञानिक और इंजीनियर भी मौजूद थे। अबाबील मिसाइल को पाकिस्‍तान की खान रीसर्च लेब्रोटरी ने बनाया है। यह पाकिस्‍तान का सबसे बड़ा वैज्ञानिक और तकनीकी हब है। इसे पाकिस्‍तान के परमाणु हथियार कार्यक्रम से भी जोड़कर देखा जाता है।
पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक अबाबील मिसाइल की मारक क्षमता अधिकतम २,२०० किमी है। इस मिसाइल का पहली बार परीक्षण साल २०१७ में किया गया था। इसके बाद भी अभी तक पाकिस्‍तान ने अबाबील मिसाइल को तैनात नहीं किया है। पाकिस्‍तानी मिसाइल के डेरा बुग्‍ती में गिरने से अबाबील अब सवालों के घेरे में आ गई है। यही नहीं, पाकिस्‍तानी सेना पर भी अपने नागरिकों की जान जोखिम में डालने के आरोप लग रहे हैं।

अन्य समाचार