सामना संवाददाता / मुंबई
भिवंडी शहर में बिना सरकारी अनुमति के चल रहे १८ अवैध प्राथमिक स्कूलों की सूची मनपा प्रशासन ने जारी की है। मनपा प्रशासन ने इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को इन स्कूलों में दाखिला न दिलाएं ताकि पढ़ाई का नुकसान न हो। इसी प्रकार ठाणे मनपा क्षेत्र में ८१ अवैध स्कूलों के खिलाफ प्रशासन ने कुछ दिन पहले कार्रवाई की थी। मनपा प्रशासन ने इन ८१ अवैध स्कूलों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार, ६८ स्कूलों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और १३ स्कूलों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही इन स्कूलों का वॉटर कनेक्शन काट दिया गया है और स्कूलों के निर्माण पर अतिक्रमण विभाग द्वारा कार्रवाई भी प्रस्तावित है। इसके बाद अब भिवंडी-निजामपुर शहर मनपा ने भी शहर में बिना सरकारी अनुमति के चल रहे १८ अवैध प्राथमिक स्कूलों की सूची जारी की है।
अवैध स्कूलों के नाम और स्थान
रॉयल इंग्लिश स्कूल (पटेल कंपाउंड धामणकरनाका, भिवंडी), नोबेल इंग्लिश स्कूल (अवाचितपाड़ा, भिवंडी), अलराजा उर्दू प्राइमरी स्कूल (गैबीनगर, भिवंडी), मराठी प्राइमरी स्कूल (पाइप लाइन, टेमघर, भिवंडी), इंग्लिश प्राइमरी और सेकंडरी स्कूल (पाइप लाइन, टेमघर, भिवंडी), द लर्निंग प्राइमरी स्कूल (टेमघर पाड़ा, भिवंडी), एकता इंग्लिश पब्लिक स्कूल (फातिमा नगर, नागांव, भिवंडी), एकता उर्दू पब्लिक स्कूल (फातिमा नगर, नागांव, भिवंडी), एआर रहमान उर्दू प्राइमरी स्कूल (फातिमा नगर, नागांव भिवंडी), जवेरिया उर्दू प्राइमरी स्कूल (गैबी नगर, भिवंडी), विवेकानंद इंग्लिश सेकंडरी स्कूल (नई बस्ती, भिवंडी), डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंग्लिश प्राइमरी स्कूल (रावजी नगर, पावर हाउस के पास, भिवंडी), अलहिदया पब्लिक प्राइमरी स्कूल (पटेल नगर, बाला कंपाउंड, भिवंडी), तहजीब इंग्लिश प्राइमरी स्कूल (जैतनपुरा, भिवंडी), इकरा इस्लामी मकतब स्कूल (नदी नाका, भिवंडी), वैâसर बेगम इंग्लिश स्कूल (नागांव, सहारा होटल के पास, भिवंडी), फरहान इंग्लिश प्राइमरी स्कूल (दीवान शाह दरगाह रोड, भिवंडी), गीतांजलि सेकंडरी स्कूल (गायत्री नगर और हलेदावी, भिवंडी) शामिल हैं, जो अवैध रूप से चल रहे हैं।
भिवंडी में अवैध स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इन स्कूलों के छात्रों को पास के स्कूलों में समायोजित किया जाएगा। साथ ही संबंधित अवैध स्कूलों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का नोटिस जारी किया गया है तथा संबंधितों के खिलाफ जल्द ही आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। ऐसी जानकारी भिवंडी मनपा प्राथमिक शिक्षा विभाग के माध्यम से दी गई है।