केकेआर की हार के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे का गुस्सा फूट पड़ा। उनका कहना है कि इस सीजन में उनकी टीम की टॉप ऑर्डर की खराब बल्लेबाजी टीम को भारी पड़ रही है। सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में एक बार फिर खराब बल्लेबाजी के चलते टीम को ३९ रन से हार का सामना करना पड़ा। केकेआर को १९९ रन का टारगेट मिला था, लेकिन उनकी टीम सिर्फ १५९/८ रन ही बना सकी। रहाणे ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगा १९९ का स्कोर हम चेज कर सकते थे। गेंदबाजी की वजह से हम मैच में वापस आए, लेकिन ओपनिंग में अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है और यही हमारे लिए पूरे टूर्नामेंट में परेशानी का कारण बनी हुई है। हमें इससे जल्दी सीख लेनी होगी। उन्होंने ये भी माना कि जहां गेंदबाजी में सुधार दिखा है, वहीं बल्लेबाजों ने अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है।