मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वैसे तो पहले से ही सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर जैसे नामचीन क्रिकेटरों के नाम पर स्टैंड मौजूद है, लेकिन अब इन बड़ी हस्तियों में एक और नाम यानी रोहित शर्मा का शुमार हो जाएगा। किसी भी क्रिकेटर के लिए घरेलू स्टेडियम में अपने नाम का स्टैंड होना वैसे तो बड़ी बात है और रोहित शर्मा की जिंदगी में यह बड़ा दिन १३ मई को आनेवाला है। वानखेड़े स्टेडियम में रोहित के नाम का स्टैंड बन जाने के बाद रोहित के मम्मी-पापा उनसे किया गया अपना वादा पूरा कर सकते हैं। दरअसल, रोहित शर्मा ने एक बातचीत में कहा था कि उनके मम्मी-पापा स्टेडियम में ज्यादा मुकाबला नहीं देखते, लेकिन उन्होंने उनसे कहा है कि जब वानखेड़े में उनके नाम का स्टैंड बनेगा तो उन्हें आना होगा और वहां बैठकर मैच देखना होगा। मिली जानकारी के मुताबिक, १३ मई को रोहित के नाम पर वानखेड़े में स्टैंड बन जाने के बाद १५ मई को मैदान पर पहला मैच होगा, जिसे रोहित के मम्मी-पापा अपने बेटे के नाम से बने स्टैंड में बैठकर मैच देखने के साथ ही अपना वादा पूरा कर सकते हैं।