मुख्यपृष्ठनए समाचारएक ही मैदान, एक ही पार्टी, एक ही नेता शिवसेना की शिवतीर्थ...

एक ही मैदान, एक ही पार्टी, एक ही नेता शिवसेना की शिवतीर्थ पर दशहरा सम्मेलन की जोरदार तैयारी!

महाराष्ट्र के साथ ही ‘इंडिया’ की नजर
सामना संवाददाता / मुंबई
पिछले छह दशकों से गौरवशाली परंपरा निभा रही शिवसेना का दशहरा सम्मेलन इस बार भी उसी जोश, उसी उत्साह और लाखों शिवसैनिकों के साथ होगा। एक ही मैदान, एक ही पार्टी, एक ही नेता’ की उपाधि वाले इस सम्मेलन की तैयारियां इन दिनों छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क (शिवतीर्थ) में जोर-शोर से चल रही हैं। इस सम्मेलन में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की तोप चलेगी इसलिए महाराष्ट्र समेत ‘इंडिया’ का ध्यान इस सम्मेलन की ओर लगा है।
शिवसेना के दशहरा सम्मेलन में महाराष्ट्र के कोने-कोने और देशभर से लाखों शिवसैनिक मुंबई में आते हैं। शिवतीर्थ पर विराट जनसागर उमड़ पड़ता है। शिवसैनिकों के लिए यह सम्मेलन यानी एक उत्सव ही होता है। ओजस्वी विचारों का सोना लूटने का योग इसी अवसर पर मिलता है। इसीलिए सम्मेलन को लेकर उत्सुकता चरम पर पहुंच गई है और सभी की नजर इस पर है कि शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे क्या नया विचार देते हैं।
चलेगी उद्धव ठाकरे की तोप
भाजपा की तानाशाही प्रवृत्ति, महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष, विधायकों की अयोग्यता पर विधानसभा अध्यक्ष का टाइम पास, बढ़ती महंगाई, मराठा आरक्षण, ड्रग तस्करों को सत्ताधारियों का मिला आशीर्वाद, भीषण सूखा, किसानों की आत्महत्या जैसे प्रमुख मुद्दों पर उद्धव ठाकरे वैâसे तोप दागेंगे इस ओर महाराष्ट्र समेत ‘इंडिया’ का ध्यान लगा हुआ है।

मनपा मैदान में शिवतीर्थ पर दशहरा सम्मेलन को मनपा की ओर से अनुमति दे दी गई है। इस संबंध में शिवसेना की ओर से ‘जी’ उत्तर विभाग में विधिवत आवेदन दिया गया था। उस आवेदन को स्वीकार कर लिया गया और कुछ शर्तों के साथ दशहरा सम्मेलन की अनुमति दे दी गई। इसके बाद आगे की व्यवस्था मनपा की ओर से की जा रही है। मनपा के कर्मचारियों ने कल मैदान में उतरकर कटर की मदद से घास काटने का काम पूरा कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों की देख-रेख में मैदान की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है।

अन्य समाचार