मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिसरस्वती कॉलेज में लगी विज्ञान प्रदर्शनी

सरस्वती कॉलेज में लगी विज्ञान प्रदर्शनी

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

उमरी स्थित सरस्वती इंटर कॉलेज, कादीपुर में बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई, जिसमें विज्ञान के विविध क्षेत्रों की उपलब्धियों को मॉडल के जरिए विज्ञान के विद्यार्थियों ने दर्शाया।परिसर में पचास स्टाल लगाए गए। विद्युत उत्पादन, चंद्रयान-३, सौरऊर्जा, सूर्य मिशन, आधुनिक तकनीक मशीनें व हमारा भूमंडल आदि के मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे। इसके पूर्व कॉलेज क्रीड़ा प्रभारी, स्काउट गाइड आनंद सिंह ने अतिथियों का स्वागत जोरदार ढंग से किया।

बतौर मुख्य अतिथि में दुबेपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पूर्व जस्टिस ओपी त्रिपाठी, रामकुमार सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी सिंह जन संघर्ष मोर्चा, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह, जिलाध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद दिनेश प्रताप सिंह, ‘शिक्षक’ पत्रिका के संपादक आरपी सिंह, कॉलेज प्रबंधक आनंद कुमार सिंह, संजय सिंह, टीएन सिंह, प्रदीप कुमार उपाध्याय, शैलेश सिंह, अनूप सिंह, वीरेंद्र कुमार राजभर, विवेक मौर्य, दद्दन प्रसाद, सुनील विश्वकर्मा, जयशंकर सिंह, आनंद सिंह आदि शिक्षक एवम कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य समाचार