मुख्यपृष्ठनए समाचारमैदान में उतरे शिवसेना के बाघ! ... दक्षिण मुंबई से अरविंद सावंत,...

मैदान में उतरे शिवसेना के बाघ! … दक्षिण मुंबई से अरविंद सावंत, दक्षिण-मध्य मुंबई से अनिल देसाई, ठाणे से राजन विचारे ने भरा नामांकन

सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। इसके साथ ही शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की बुलंद आवाज कहे जाने वाले तीन दिग्गज उम्मीदवारों ने कल बड़े उत्साह के साथ लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना की ओर से अपना नामांकन पत्र भर दिया। इसमें शिवसेना के तीन बाघ दक्षिण मुंबई से शिवसेना नेता अरविंद सावंत, दक्षिण-मध्य मुंबई से शिवसेना सचिव अनिल देसाई और ठाणे लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद राजन विचारे ने अपने आवेदन जमा किए। इस दौरान शिवसेना नेता (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इतना ही नहीं हजारों की संख्या में शिवसैनिक, महाविकास आघाड़ी के सहयोगी नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

शिवसेना नेता अरविंद सावंत और सचिव अनिल देसाई ने फोर्ट के ओल्ड कस्टम हाउस स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन भरा। रैली की शुरुआत फोर्ट में रीगल सिनेमा के पास हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की तेजस्वी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर अभिवादन करके की गई। इस दौरान `जय भवानी, जय शिवाजी’, `शिवसेना जिंदाबाद’, `उद्धव ठाकरे आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’ जैसे गगनभेदी नारे लगाए गए। इस मौके पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) समेत कांग्रेस, राष्ट्रवादी, `आप’, `शेकाप’ के साथ ही महाविकास आघाड़ी में शामिल घटक दलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी कार्यकर्ताओं के हाथों में झंडे लहरा रहे थे। करीब घंटे भर चली रैली में जगह-जगह शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत किया गया था। इस चुनाव में गद्दारों को गाड़ेंगे और शिवसेना के प्रत्याशियों को भारी वोटों से जिताएंगे। इस तरह का विश्वास कार्यकर्ताओं की ओर से व्यक्त किया जा रहा है।

आदित्य ठाकरे की उपस्थिति में अरविंद सावंत ने भरा पर्चा
देश की महत्वपूर्ण लोकसभा सीटों में से एक दक्षिण मुंबई से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की ओर से महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी अरविंद सावंत ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में पर्चा दाखिल किया। इस दौरान शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे की प्रमुख उपस्थिति रही। अरविंद सावंत के समर्थन में यहां कांग्रेस और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के तमाम नेता व कार्यकर्ता इस दौरान उपस्थित थे। अरविंद सावंत के साथ महाविकास आघाड़ी की वङ्कामूठ मजबूत दिखाई दे रही थी। पर्चा दाखिल करने से पहले आरबीआई बैंक के पास से शुरू हुई अरविंद सावंत की विशाल रैली धीरे-धीरे जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंची। दोपहर लगभग १२ बजे शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में प्रत्याशी अरविंद सावंत ने नामांकन दाखिल किया।

लोकतंत्र बचाना है तो भाजपा को तड़ीपार करना है
नामांकन भरते समय निकाली गई दमदार रैली में सैकड़ों महिला शिवसैनिक भगवा टोपी, भगवा साड़ी पहनकर शामिल हुई थीं। हाथ में धधकती मशाल उठाए हुए महिलाओं ने दृढ़ विश्वास जताया कि शिवसेना ही जीतेगी। इसके साथ ही कई शिवसैनिक गले में भगवा पट्टा और टोपी पहनकर शामिल हुए थे। इस रैली में भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान महाविकास आघाड़ी के समर्थन में जमकर नारे लगाए गए तो भाजपा और महायुति के खिलाफ आवाज बुलंद की गई। कार्यकर्ताओं ने साफ नारे लगाए कि देश में यदि लोकतंत्र बचाना है तो भाजपा को तड़ीपार करना है। इसके साथ ही मशाल चुनाव चिह्न को दिखाते हुए सरकार और भाजपा विरोधी नारे लगाए गए।

ढोल-ताशों की गूंज
शिवसेना प्रत्याशियों नामांकन भरने से पहले जिलाधिकारी कार्यालय पर जाते समय करीब एक घंटे तक जोरदार रैली निकाली गई। इस दौरान प्रत्याशी अरविंद सावंत, अनिल देसाई की तरफ से उपस्थित जनसमुदाय और कार्यकर्ताओं का हाथ उठाकर अभिवादन किया गया। इस रैली में लगातार ढोल ताशों की गूंज शुरू थी।

महाविकास आघाड़ी की दिखी भारी एकजुटता
शिवसेना द्वारा नामांकन भरते समय कल महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दलों की भारी एकजुटता दिखाई दी। सभी घटक दल अपने-अपने दलों का झंडा लहराते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को खुला समर्थन दे रहे थे। नामांकन फॉर्म भरने से पहले हुई रैली में ‘इंडिया’ गठबंधन `महाविकास आघाड़ी’ की गर्जना दिखी। कार्यकर्ता हाथ में मशाल और दिल में आग लेकर इस रैली में जोश से भरपूर दिख रहे थे। हर कार्यकर्ता हर कीमत पर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध दिख रहा था। शिवसैनिक और महाविकास आघाड़ी के कार्यकर्ता इस लोकसभा चुनाव में महायुति और भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं। इसी के साथ ‘अब की बार भाजपा तड़ीपार’ जैसे नारे जोर-शोर से लगाए गए। इस अवसर पर महाविकास आघाड़ी के घटक दलों में कांग्रेस विधायक अमीन पटेल, भाई जगताप, जिलाध्यक्ष सहित राकांपा (शरदचंद्र पवार) से नरेंद्र वर्मा व तमाम लोग उपस्थित थे।
इस दौरान शिवसेना के विधायक अजय चौधरी, प्रकाश फातर्पेकर, नितिन देशमुख, सचिन अहिर, सुनील शिंदे, विलास पोतनीस, कपिल पाटील, सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के साथ रवींद्र मिर्लेकर, सुधीर सालवी, किशोरी पेडणेकर, विभागप्रमुख आशीष चेंबूरकर, मनोज जामसुतकर, महेश सावंत, संतोष शिंदे, प्रमोद शिंदे, श्रद्धा जाधव, राजकुमार बाफना, निरंजन नलावडे, हरीश वरलीकर, राम सालगावकर, गजा चव्हाण, बबन गावकर, सुबोध आचार्य, मिलिंद वैद्य, साईनाथ दुर्गे, सुप्रदा फातर्पेकर, पद्ममावती शिंदे, भालचंद्र मुणगेकर, काँग्रेस के चंद्रकात हंडोरे, रवि राजा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हुकुमराज मेहता, राष्ट्रवादी की राखी जाधव, कांग्रेस के गणेश यादव, राजन भोसले, शेकाप के राजू कोर्डे, दीपक निकालजे, सागर संसारे, मिलिंद रानडे, `आप’ की प्रीति मेनन, सपा के आरिफ शेख समेत शिवसेना और महाविकास आघाड़ी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य समाचार