मुख्यपृष्ठनए समाचारटीचर का टॉर्चर! ... केजी के बच्चे पर की थप्पड़ों की बारिश

टीचर का टॉर्चर! … केजी के बच्चे पर की थप्पड़ों की बारिश

•  सीसीटीवी में कैद हुई करतूत
सामना संवाददाता / सूरत
सूरत के एक किंडरगार्डन स्कूल की टीचर के टॉर्चर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला टीचर एक ४ साल की बच्ची पर थप्पड़ों की बारिश करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद स्कूल ने कार्रवाई करते हुए टीचर को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि यह घटना सूरत के साधना निकेतन स्कूल में हुई। टीचर की करतूत क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वायरल क्लिप में दिखाई देता है कि महिला टीचर एक छोटी सी बच्ची के बगल में बैठी हुई है। टीचर बच्ची की पीठ और गालों पर लगभग ३० बार थप्पड़ मार रही है। वीडियो वायरल होने के बाद गुजरात के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पंशेरिया ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच के आदेश दिए।
आरोपी महिला की पहचान जशोदाबेन खोखरिया के रूप में हुई है। इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त विपुल पटेल ने कहा कि बच्ची के पैरेंट्स द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला तब सामने आया जब स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन में पढ़ने वाली लड़की के माता-पिता ने मीडिया के साथ सीसीटीवी फुटेज साझा किया, जिसमें खोखरिया कक्षा में किसी कारण से उनकी बेटी को बार-बार उसकी पीठ पर मारती और उसे थप्पड़ मारती हुई दिखाई दे रही थी।

अन्य समाचार