मुख्यपृष्ठनए समाचारवीर रस के उद्घोषक, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 51वीं पुण्यतिथि मनाई...

वीर रस के उद्घोषक, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 51वीं पुण्यतिथि मनाई गई

अनिल मिश्र / पटना

महान स्वतंत्रता सेनानी, वीर रस के उद्घोषक, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 51वीं पुण्यतिथि गया के स्थानीय चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में मनाई गई। सर्वप्रथम रामधारी सिंह दिनकर के चित्र पर माल्यार्पण के पाश्चात्य उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में शामिल बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिट्ठू, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, मोहम्मद समद, टिंकू गिरी, शिव शंकर प्रसाद आदि ने कहा कि इनके कविताओं में वीर रस झलकता है और उनकी प्रेरक देश भक्ति रचनाओं के कारण उन्हें राष्ट्र कवि और युग चरण के रूप में सम्मानित किया गया है।
सभी नेताओं ने कहा कि इनकी राष्ट्र भक्ति के जज्बा के कारण इन्हें देश के उच्च सदन, राज्यसभा सदस्य चुने गए थे। इन नेताओं ने कहा कि इनकी प्रमुख रचनाएं परशुराम की प्रतीक्षा, उर्वशी, रश्मि रथी आदि आज भी जन-जन में चर्चित और लोकप्रिय हैं। इनके विचारधारा गांधी और कार्ल मार्क्स दोनों से प्रभावित रहा। ये देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद, बिहार केशरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह, बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह, बेनीपूरी, किशोरी प्रसाद आदि से बेहद करीबी थे। नेताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकारों से राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती एवं पुण्यतिथि पर देशभर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में इनकी जीवनी पर कार्यक्रम आयोजित कराने की मांग किया है।

अन्य समाचार