मुख्यपृष्ठनए समाचारवे बेशर्मी से मांग रहे हैं वोट ... राज्य में खुलेआम गुंडाराज!...

वे बेशर्मी से मांग रहे हैं वोट … राज्य में खुलेआम गुंडाराज! … उद्धव ठाकरे का ‘ईडी’ सरकार पर जोरदार हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
कोई कहीं भी गोलीबारी कर रहा है पर इस राज्य सरकार में उसे रोकने की हिम्मत नहीं है। राज्य में खुलेआम गुंडाराज चल रहा है पर इस पर ध्यान नहीं देकर सरकार बेशर्मी से वोट मांगने के लिए घूम रही है। इन शब्दों के साथ शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल ‘ईडी’ सरकार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी के संबंध में राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए उक्त बातें कहीं।
पनवेल विधानसभा में भाजपा की पूर्व नगरसेविका लीना गरड, मनसे माथाडी कामगार सेना के उपाध्यक्ष प्रशांत अनगुडे, रायगड मनसे चित्रपट सेना के अरविंद घेवडे, मनसे कामगार सेना के रायगड संगठन रमजान मेवेकरी तथा सुरक्षा सेना के दिनेश पवार ने कल शिवसेना भवन में उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना में प्रवेश किया। उद्धव ठाकरे ने शिवबंधन बांधकर उनका पक्ष में स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने मीडिया से संवाद साधा। भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर इस दौरान मीडिया ने जब उद्धव ठाकरे से पूछा तब उन्होंने कहा कि चुनाव के मुहाने पर इस तरह के घोषणा पत्र जारी करके जनता को भ्रमित किया जा रहा है। भाजपा ने साल २०१४ और २०१९ में भी घोषणा पत्र जारी किया था। अब वे चुनाव के बाद में फिर सत्ता में नहीं आएंगे इसलिए उन्हें जो लगता है, वह बोलने का अधिकार है और वह बरकरार रहे इसीलिए ही लोकतंत्र बचाने के लिए हम चुनाव लड़ रहे हैं।

अमित शाह के पुत्र प्रेम में वर्ल्ड कप फाइनल हारा हिंदुस्थान!
 उद्धव ठाकरे का सनसनीखेज तंज

भंडारा स्थित प्रचार सभा में अमित शाह द्वारा शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टूटने को लेकर दिए गए बयान पर कि पुत्र प्रेम से शिवसेना टूटी, उद्धव ठाकरे ने शाह की जमकर खबर ली। अमित शाह का नाम लेते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि पार्टी जोड़-तोड़ पर गप्पें हांकने की अपेक्षा आपके पुत्र प्रेम के कारण ही हिंदुस्थान की टीम हार गई, उस बारे में बात करिए। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा देश विरोधी पुत्र प्रेम नहीं दिखाया है। अमित शाह के पुत्र बीसीसीआई अध्यक्ष हैं। पिछले साल हिंदुस्थान में हुए विश्व क्रिकेट वर्ल्ड कप प्रतियोगिता का अंतिम मैच मुंबई, दिल्ली, कोलकाता के मैदान में कराए जाने की बजाय बीसीसीआई ने गुजरात के नरेंद्र मोदी मैदान पर कराया था। उस मैच में हिंदुस्थान को लज्जित करनेवाली हार का सामना करना पड़ा था। मीडिया से संवाद के दौरान उद्धव ठाकरे ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने यह भी सलाह दी कि अमित शाह और उनके चेले-चपाटों को वाणी की एकता बनाए रखनी चाहिए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अमित शाह बोलते हैं, उन्होंने शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को नहीं तोड़ा और दूसरी तरफ ‘मी पुन्हा येइन’ कहने वाले फडणवीस ने बयान दिया था कि ‘दो पार्टियां तोड़कर आया हूं’ इसलिए शाह के चेले-चपाटे उनकी इज्जत की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
उद्धव ठाकरे ने आश्वासन दिया कि महाविकास आघाड़ी सरकार आने पर पनवेल और कल्याण-डोंबिवली के नागरिकों को दोहरे टैक्स से बाहर निकलूंगा। सिडको और मनपा दोनों की ओर से टैक्स वसूली की जा रही है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोई यह नहीं कह रहा है कि प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन यह दोहरा टैक्स वसूली अत्याचार है। एक तरफ अत्याचार जबरदस्ती से टैक्स वसूल किया जाता है और दूसरी तरफ कल्याण-डोंबिवली में लोढ़ा के अलावा सिटी को टैक्स मुक्त किया जाता है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस विषमता के खिलाफ वहां के करीब २,८०,००० लोग पिछले कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। हालांकि, सरकार की तरफ से उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी के बारे में मीडिया द्वारा कानून-व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार को अब सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई कहीं भी जाकर गोलीबारी कर रहा है और उन्हें रोकने की सरकार में हिम्मत नहीं है। महा विकास आघाड़ी की संयुक्त सभा कब शुरू होगी, इस सवाल का जवाब देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि और कुछ स्थानों पर कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी घोषित किए जाने हैं इसके साथ ही राज्य के लिए कुछ घोषणा पत्र जाहिर करना है क्या? इस पर महा विकास आघाड़ी विचार विमर्श कर रही है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि दो-तीन दिनों में उस पर पैâसला हो जाएगा और सभाएं शुरू कर दी जाएंगी।

अन्य समाचार

छलका दर्द