मुख्यपृष्ठनए समाचारसर्वेक्षण में 29 महानगरपालिका में से उल्हासनगर मनपा अव्वल

सर्वेक्षण में 29 महानगरपालिका में से उल्हासनगर मनपा अव्वल

अनिल मिश्रा / उल्हासनगर

उल्हासनगर मनपा जिसकी समस्या नगर के रूप में पहचान रही है l तरह-तरह की जन समस्या को लेकर जन आक्रोश पैदा हो रहा है l इसके बावजूद आयुक्त मनीषा आव्हाले ने शहर, कार्यालय सुधार के लिए प्रयासरत हैं l महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा १०० दिन की कार्यालयीन सुधार विशेष मोहिम के अतंर्गत सर्वोत्तम महानगरपालिका आयुक्त मनीषा आव्हाले को प्रथम क्रमांक अर्थात उल्हासनगर महानगरपालिका के नाम की अव्वल स्थान की घोषणा की गई है l
एक समय ऐसा भी था कि उल्हासनगर को गंदगी, अव्यवस्था रूपी शहर की उपमा दी जाती थी l उस बदनाम शहर को महिला आईसएस आयुक्त मनीषा आव्हाले ने सुधार की राह पर लाना शुरू कर दी हैं l मनपा मुख्यालय से लेकर शहर में परिवर्तन दिखाई देने लगा है l जिसका नतिजा है कि महाराष्ट्र की कुल 29 महानगरपालिका में से सर्वोत्तम महानगरपालिका आयुक्त का ताज उल्हासनगर को मिला है l किए गए सर्वेक्षण में 100 अंक में से 86.29 अंक उल्हासनगर महानगरपालिका को मिला है, जिसके कारण उल्हासनगर को अव्वल नंबर दिया गया है l इस सफलता के लिए उल्हासनगर मनपा प्रशासन ने आयुक्त मनीषा आव्हाले का सत्कार किया l आयुक्त ने इस सम्मान, सत्कार का मनपा की क्लास वन से चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारी, अधिकारी लोगों का योगदान है, ऐसी प्रतिक्रिया दी l इतना ही नहीं उल्हासनगरवासियों का भी एक बडा़ श्रेय है l आयुक्त मनीषा आव्हाले ने प्रेस को बताया कि उनका कार्य केवल सम्मान तक ही सीमित नहीं रहेगा, वे निरंतर उल्हासनगर को विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए प्रयासरत रहेंगीl
बता दें कि अब तक उल्हासनगर को महानगरपालिका के कार्यकाल में करीबन 50 आयुक्त आए l उसमें शहर में चल रहे कार्य को देखकर लोगों के बीच चर्चा है कि पहिली महिला आयुक्त मनीषा आव्हाले द्वारा किया जा रहा विकास कार्य उल्हासनगर को उच्च स्थान पर एक दिन ले जाएगा l उल्हासनगर जो आज काफी पीछे है l इसी रफ्तार से कार्य होता रहा तो वे 100 अंक में से 100 अंक के नजदीक का अंक हासिल करेंगी l उसके लिए उनकी मजबूत टीम तेयार है l

अन्य समाचार