मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाराष्ट्र में आक्रोश की लहर ... बालासाहेब की शिवसेना पर अनर्गल बयानबाजी...

महाराष्ट्र में आक्रोश की लहर … बालासाहेब की शिवसेना पर अनर्गल बयानबाजी से जनता नाराज

सामना संवाददाता / मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रपुर में आयोजित सार्वजनिक सभा में दिए भाषण में ‘बालासाहेब की शिवसेना नकली’ होने की अनर्गल भरी बातें कहीं। मोदी के इस वक्तव्य की वजह से महाराष्ट्र में आक्रोश की लहर पैदा हो गई है। सोशल मीडिया पर बहुत ही कठोर शब्दों में खबर ली जा रही है। `शिवसेना यह एक ऐसा विचार है कि जो इलेक्टोरल बॉन्ड की तरह खरीदा नहीं जा सकता है।’ इस तरह की चेतावनी ‘नकली चाणक्य’ ऐसे शब्दों में मोदी को महाराष्ट्र की जनता ने ट्रोल किया है।
प्रधानमंत्री मोदी के दिए गए बयान का महाराष्ट्र में गंभीर असर हुआ है। आम युवतियों से लेकर जागरूक युवाओं, वकीलों और महाराष्ट्र प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर मोदी को जमकर ट्रोल करते हुए उन्हें इन शब्दों में फटकार लगाई, ‘आपको शिवसेना के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है।’
शिंदे को घुटनों पर ला दिया
नकली शिवसेना कौन-सी? इस तरह का सवाल एक युवती ने उठाते हुए उस पर खुद ही जवाब दिया है। उस जवाब में कहा है कि जिस शिवसेना (शिंदे) को घुटनों पर लाए, सिटिंग सांसदों को दोबारा टिकट नहीं मिल रहा है और जो सीटें मिल रही हैं उस पर भाजपा उम्मीदवार तय कर रही है।
ठाकरे पर वार का असर पड़ेगा उल्टा
पुणे में अशरूज नाम के ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा है, ‘जो शिवसेना को खत्म करना चाहते थे, वे ही खत्म हो जाएंगे, लेकिन शिवसेना खत्म नहीं होगी। शिवसेना एक विचारधारा है, जिसे चुनावी बॉन्ड से नहीं खरीदा जा सकता। उन्होंने शायद इसे अभी तक नहीं समझा है और जितना अधिक वे ठाकरे पर हमला करेंगे, उतना ही इसका उल्टा असर होगा…’ इस तरह की चेतावनी दी है।
मोदी को हराना है
‘सिद्धू’ नाम के एक अकाउंट पर शिवसेनाप्रमुख की तस्वीर है। उसके स्टेटस में लिखा है, ‘तिरंगा हमारी शान है, भगवा हमारी जान है…शिवसैनिक मराठी माणूस जय महाराष्ट्र’। मोदी के इस बयान पर बेहद कड़े शब्दों में जवाब दिया है। ‘मोदी की तरफ से जितना अधिक ठाकरे का उद्धार होगा, इसी तरह प्रत्येक स्थान पर मोदी के ही उम्मीदवार हैं और मोदी को ही हराना है, इसके लिए एकनिष्ठ शिवसैनिक आग बबूला हैं’। इस तरह की चेतावनी दी है।
जली निष्ठा की मशाल
मच्छिंद्र कांबले ने ‘एक्स’ पर जोरदार जवाब दिया है। शिवसेना को ‘इलेक्टोरल बॉन्ड’ की तरह नहीं खरीदा जा सकता। ईडी एंड बीडी के भय से जो गए वे गए। वे शिवसैनिक कभी नहीं हो सकते। लाखों कट्टर शिवसैनिक आज भी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के साथ निष्ठा की मशाल जलाने के लिए तैयार हैं।’

गुजरातियों को बोलने का कोई अधिकार नहीं
मराठी व्यक्ति और मशाल चिह्न वाले ‘एक्स’ के एक अकाउंट पर ‘गुजरातियों को मराठी लोगों के शिवसेना के बारे में बोलने का कोई हक नहीं…।’ इस तरह की पोस्ट किया है। धनंजय नाम के एक शख्स ने मोदी पर नकली चाणक्य कहकर तंज कसा है।

अन्य समाचार