मुख्यपृष्ठअपराधएमपीडीए एक्ट के तहत कुख्यात गुंडे पर कार्रवाई

एमपीडीए एक्ट के तहत कुख्यात गुंडे पर कार्रवाई

सामना संवाददाता / अंबरनाथ

अंबरनाथ पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को एमपीडीए एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक साल के लिए पुणे के यरवडा सेंट्रल जेल में भेज दिया गया है। अपराधी पर एक-दो नहीं, बल्कि 28 साल की उम्र में 29 गुनाह दर्ज है। कल्याण रेलवे पुलिस स्टेशन में एक गुनाह, पुणे में एक गुनाह तथा अंबरनाथ पुलिस थाने में 27 गुनाह दर्ज है।
अंबरनाथ-पश्चिम वान्द्रापाड़ा का रहनेवाला इरफान गुलाब शेख (28) के ऊपर एक-दो नहीं, बल्कि 29 गुनाह दर्ज है, जिसमें चोरी-छिनैती, घरफोड़ी, किडनैपिंग, हप्ता वसूली व हत्या का प्रयास सहित अन्य कई जघन्य अपराध दर्ज है। अंबरनाथ पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जगन्नाथ कलस्कर ने बताया कि इरफान शेख 18 साल की उम्र से ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया था। क्षेत्र में इसका इतना दहशत था कि इसके भय से लोग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने नहीं जाते थे। शेख सार्वजनिक शांति के लिए खतरा था। उसके खिलाफ एमपीडीए एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए इरफान शेख को एक साल के लिए यरवडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

अन्य समाचार