मुख्यपृष्ठनए समाचारएअर इंडिया का थर्ड क्लास बिजनेस! ...खराब खाना, सड़े फल और गंदी...

एअर इंडिया का थर्ड क्लास बिजनेस! …खराब खाना, सड़े फल और गंदी सीटें

यात्री ने सुनाई आपबीती
सामना संवाददाता / मुंबई
५ लाख रुपए की टिकट लेकर अगर आपको अधपका खाना, फटी व गंदी सीटें और सड़े फल खाने को मिले तो भला इसे आप क्या कहेंगे? ऐसा ही बुरा अनुभव एक युवक को हवाई यात्रा के दौरान हुआ। वह भी एअर इंडिया के विमान में। दरअसल, एयर इंडिया के विमान में अधपका खाना परोसे जाने का आरोप लगा है। यह आरोप विमान में यात्रा कर रहे एक शख्स ने लगाया है। साथ ही सफर के दौरान परोसे गए अधपके खाने और गंदी सीट की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में शेयर किया है। एयर इंडिया के विमान में सफर करने वाले शख्स का नाम विनीत के. है। एयर इंडिया की ये फ्लाइट नई दिल्ली से अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के लिए थी। एयर इंडिया के विमान में अपनी यात्रा का खराब अनुभव शेयर करते हुए विनीत नाम के शख्स ने एक्स पर बताया कि उसके लिए ये सफर किसी बुरे सपने से कम नहीं था। उसने अपनी यात्रा के लिए ५ लाख रु. खर्च किए और फ्लाइट के बिजनेस क्लास में सफर किया। इसके बावजूद सफर में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विनीत ने एक्स पर की गई पोस्ट में बताया कि उसे खाड़ी देश की एअरलाइन एतिहाद एयरवेज में सस्ते दामों पर यात्रा के लिए टिकट मिल रहा था, लेकिन उन्होंने अपनी बेहतर जर्नी के लिए एअर इंडिया को चुना। एयर इंडिया कि यह फ्लाइट अमेरिका के लिए डायरेक्ट थी। बिजनेस क्लास में सफर करने के लिए उन्हें ५ लाख रुपए भी खर्च करने पड़े।
एअर इंडिया के खाने में मिला ब्लेड
आइसक्रीम के अंदर निकली इंसानी उंगली का टुकड़ा और कनखजूरा वाला मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इस बीच फ्लाइट के खाने में ब्लेड मिलने का मामला सामने आया है। दरअसल, एअर इंडिया की एक इंटरनेशनल फ्लाइट में यात्री के खाने में शार्प मेटल ब्लेड मिला है। पैसेंजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। वहीं एअर इंडिया ने भी बयान जारी कर खाने में ब्लेड पाए जाने की बात को स्वीकारा और यात्री से माफी मांगी है। इस मामले में एयरलाइन ने बयान में कहा कि यह वस्तु उसके खानपान साझेदार की सुविधाओं में इस्तेमाल की जाने वाली सब्जी प्रसंस्करण मशीन से आई थी। एयर इंडिया के मुख्य उपभोक्ता अनुभव अधिकारी राजेश डोगरा ने बयान में कहा, कंपनी इस बात की पुष्टि करती है कि हमारे एक विमान में सवार यात्री के भोजन में कोई ऐसी वस्तु पाई गई जो भोजन का हिस्सा नहीं थी। जांच के बाद पता चला कि यह वस्तु हमारे खानपान साझेदार की सुविधाओं में इस्तेमाल की जाने वाली सब्जी प्रसंस्करण मशीन से उसमें आई थी।

अन्य समाचार