मुख्यपृष्ठसमाचारकिन्नर का भेष धर पैसे लूटने वालों का पर्दाफाश

किन्नर का भेष धर पैसे लूटने वालों का पर्दाफाश

सामना संवाददाता / पनवेल

नई मुंबई के उरन इलाके में किन्नर का भेष धारणकर लोगों से पैसे वसूलने वाले दो लोगों का स्थानीय लोगों ने पर्दाफाश कर दिया। गांव के लोगों ने दोनों लोगों के कपड़े उतारकर उन्हें गांव में घुमाया और लोगों से उन्हें पहचानकर अगली दफा उनके झांसे में नहीं आने का आव्हान किया।
दरअसल, उरन में एक परिवार में मांगलिक कार्य का आयोजन किया गया था। समाज में ऐसी मान्यता है कि यदि मांगलिक कार्य में किन्नरों का आशीर्वाद मिलता है तो शुभ होता है । इसी आस में लोग अक्सर मांगलिक कार्य में लोगों को पैसे देकर उन्हें मनाने का प्रयास करते हैं। उरन में चल रहे मांगलिक कार्य के दौरान 4 किन्नर वहां आए और 1 लाख रुपए मांगने लगे, जिसके बाद लोगों ने जब उन्हें मनाया तो 25 हजार रुपए लेकर जाने लगे, तब गांव के लोगों को उनके ऊपर शक हो गया। शक होने पर गांव के लोगों ने उनका पीछा करना शुरू किया तो दो लोग भाग निकले और 2 लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जिसके बाद लोगों ने उनकी तलाशी ली, जिसमे लोगों का शक सच साबित हुआ। फिर लोगों ने उनके कपड़े उतारकर गांव में घुमाया और आव्हान किया कि आगे से इन लोगों के झांसे में कोई न आए।

अन्य समाचार