मुख्यपृष्ठनए समाचारबांद्रा में बेस्ट ड्राइवर पर बेरहमी से हमला...सायन अस्पताल में भर्ती

बांद्रा में बेस्ट ड्राइवर पर बेरहमी से हमला…सायन अस्पताल में भर्ती

राजेश जायसवाल / मुंबई

उपनगर बांद्रा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कलानगर स्टॉप पर बस न रोकने से नाराज यात्रियों के एक समूह ने बस ड्राइवर बलवंत खानविलकर की जमकर पिटाई कर दी। बस ड्राइवर के चेहरे, सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल, उसे उपचार के लिए सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम बस में काफी भीड़ होने की वजह से ड्राइवर खानविलकर ने कलानगर बस स्टॉप पर बस नहीं रोकी। जैसे ही लाल सिग्नल के कारण बस कुछ दूरी पर रुकी तो नाराज कुछ यात्री बस में चढ़ गए और ड्राइवर को गाली देते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने बस का वाइपर और खिड़की की कांच तोड़कर उसे नुकसान भी पहुंचाया। बस रूट नंबर सी-७२ (सायन के रानी लक्ष्मीबाई चौक से भायंदर स्टेशन) पर चल रही थी। मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस आगे की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है।
खेरवाड़ी पुलिस ने मारपीट के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, जिनकी पहचान नई मुंबई के नेरुल निवासी गोरक्ष सोनावने (३०) के रूप में हुई है और अन्य दो के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा ३३२ (लोकसेवक को चोट पहुंचाना), ३५३ (हमला), ५०४ (सार्वजनिक शांति भंग करना), ५०६ (आपराधिक धमकी), ४२७ (नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है।

अन्य समाचार