मुख्यपृष्ठसमाचारभिवंडी आरटीओ में दलालों का बोलबाला!

भिवंडी आरटीओ में दलालों का बोलबाला!

– रिक्शा व मीटर पासिंग के लिए जाना पड़ता है ३० किमी दूर

-वाहन चालक की परेशानी सुनने वाला कोई नहीं

-सप्ताह में मात्र दो दिन ही आते हैं अधिकारी

सामना संवाददाता / भिवंडी

भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्र के वाहन मालिकों के लिए अपनी गाड़ियों की पासिंग कराना इन दिनों परेशानी का सबब बन गया है। ऑटोरिक्शा का मीटर पासिंग हो या किसी भी वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट, उसे बनवाने के लिए वाहन मालिकों को यहां से करीब २८ से ३० किमी दूर जाना पड़ता है। इसके लिए मालिकों का कई दिन बर्बाद होता है साथ ही उन्हें आर्थिक परेशानी भी उठानी पड़ती है। हालांकि, यहां पर हफ्ते में दो दिन आरटीओ अधिकारी आते हैं, लेकिन यह उनके अधिकार क्षेत्र में नही होता है और वे हमेशा दलालों से घिरे रहते हैं। वाहन मालिकों की परेशानी को देखते हुए जनकल्याण सामाजिक सेवा प्रतिष्ठान ने यहां स्वतंत्र आरटीओ कार्यालय शुरू करने की मांग संबंधित विभाग से की है।
२०० से ज्यादा दलाल हैं सक्रिय
एशिया के सबसे बड़ी पावरलूम नगरी भिवंडी में वाहनों के लिए लाइसेंस जारी करने के लिए पिछले ३० वर्षों से ठाणे परिवहन विभाग के अधिकारी स्थानीय चविंद्रा-भिनार इलाके में एक निजी स्थान पर सप्ताह में दो दिन आते हैं। जहां पर करीब २०० से ज्यादा दलाल भी सक्रिय रहते हैं, जबकि लाइसेंस ठाणे परिवहन कार्यालय द्वारा जारी किया जाता है, लेकिन यहां पर वाहनों के पासिंग का कार्य पिछले कई वर्षों से बंद कर दिया गया है।
लोगों को हो रही है परेशानी
इस दयनीय स्थिति को लेकर रिक्शा चालक मनोज यादव ने बताया कि स्थानीय स्तर पर रिक्शा पासिंग और मीटर पासिंग की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण रिक्शा चालकों व मालिकों को यहां से ३० किमी दूर ऐरोली गांव के सुदूर इलाके में जाना पड़ता है। आरटीओ अधिकारियों के आने और जाने का कोई निश्चित समय नहीं है। इसके कारण चालकों और मालिकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महिला ऑटो रिक्शा परमिट धारकों के लिए स्थिति और भी खराब है। इसी तरह माल वाहक गाड़ियों को यहां से २८ किमी दूर कल्याण के विटवा गांव में जाना पड़ता है, वहां भी यही स्थिति है।
कोर्ट के आदेश को नहीं सुन रहा परिवहन विभाग
जनकल्याण सामाजिक सेवा प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश यादव ने ज्ञापन देकर महाराष्ट्र राज्य परिवहन आयुक्त, राज्य परिवहन मंत्री, मुख्यमंत्री कार्यालय, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, ठाणे और भिवंडी मनपा आयुक्त को वाहन मालिकों को होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया है। उन्होंने पत्र में बताया है कि मुुंंबई हाई कोर्ट ने आरटीओ को रिक्शा पासिंग और मीटर पासिंग का का कार्य यहां करने का आदेश दिया है, लेकिन ठाणे परिवहन विभाग द्वारा इसका पालन नहीं किया जाता है।

अन्य समाचार