मुख्यपृष्ठखेलबुमराह ने रोहित शर्मा को पछाड़ा

बुमराह ने रोहित शर्मा को पछाड़ा

पिछले महीने के अंत में खत्‍म हुए टी२० वर्ल्ड कप २०२४ में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था। फाइनल में बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से मैच भारत की झोली में डाल दिया था। उम्‍दा प्रदर्शन के लिए जसप्रीत बुमराह को प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। अब बुमराह के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। उन्‍होंने आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब अपने नाम किया है। इसके लिए भारतीय तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा और रहमानुल्लाह गुरबाज को पीछे छोड़ दिया है। टी२० वर्ल्ड कप २०२४ में बुमराह ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से विरोधियों की नाक में दम कर दिया। उन्‍होंने ८ मैच की ८ पारियों में ८.२६ की औसत और ४.१७ की इकॉनमी से १५ विकेट अपने नाम किए थे। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इस लिस्‍ट में टॉप पर संयुक्‍त रूप से अफग‍ानिस्‍तान के फजलहक फारूकी और अर्शदीप सिंह थे, जिन्‍होंने १७-१७ शिकार किए थे।

अन्य समाचार