मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : एक्स पर बदल गए शर्माजी

क्लीन बोल्ड : एक्स पर बदल गए शर्माजी

अमिताभ श्रीवास्तव
विश्वकप जीतने के बाद से ही सारा माहौल बदला हुआ है। टीम सदस्यों के साथ-साथ कप्तान की भी पौ बारह है। ऐसे में अब सबकुछ बदलने की जरूरत देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे पहले अपनी एक्स प्रोफाइल बदली यानी अपनी तस्वीर बदल दी। पुरानी तस्वीर को हटाकर ऐतिहासिक तस्वीर को जगह दी गई है। तिरंगा फहराने वाली। जी हां, भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी नई प्रोफाइल फोटो लगाई है। इस फोटो में रोहित टी-२० क्रिकेट विश्वकप-२०२४ का फाइनल मैच जीतने के बाद तिरंगा झंडा गाड़ते हुए दिख रहे हैं। दरअसल, रोहित अभी भी अपने विश्वकप जीत की खुमारी में रहना चाहते हैं और जितने यादगार पल घटे वे सब उनके दिमाग में भी दौड़ते रहते हैं। रोहित की यह तस्वीर बहुत वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने तिरंगा लेकर भावनाओं से लबालब होकर मैदान पर उसे गाड़कर फहराया था। यह क्षण बेहद भावपूर्ण और देश के प्रति सम्मान व्यक्त करने का था, जिसे वो सदैव जीवित रखना चाहते हैं।

ढाई महीने नो क्रिकेट
तो लगभग ढाई महीने कोई क्रिकेट नहीं खेला जाएगा। न-न मैच नहीं होंगे ऐसा नहीं है बल्कि क्रिकेट के तीन शूरवीर नहीं खेलेंगे। जी हां, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चैंपियन बल्लेबाज विराट कोहली तथा जसप्रीत बुमराह को अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे शृंखला से आराम दिया जा सकता है। इसका मतलब है कि ढाई महीने तक मैदान से दूर रहेंगे ये तीनों खिलाड़ी। बीसीसीआई रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल या हार्दिक पंड्या को इस प्रारूप में कप्तानी देने पर विचार कर रहा है। समझा जाता है कि रोहित और विराट ने बीसीसीआई से लंबा ब्रेक मांगा है। चूंकि दोनों आईपीएल की शुरूआत से लगातार खेल रहे हैं। ३७ बरस के रोहित ने ६ महीने से ब्रेक नहीं लिया है। उन्होंने दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अप्रâीका के खिलाफ टेस्ट शृंखला से लगातार खेला है। उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी-२०, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट शृंखला, आईपीएल और टी-२० विश्वकप शामिल है।

आज कौन संजू या जुरेल?
तीसरा टी-२० मैच आज है। एक मैच बराबरी पर चल रही इंडिया बनाम जिंबाब्वे सीरीज में टीम इंडिया के लिए तीन खिलाड़ियों का आगमन होगा। यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे। मगर इन तीन में से संजू सैमसन का ही प्लेइंग इलेवन में नाम हो सकता है, क्योंकि टीम का प्रदर्शन भी ठीक है और खिलाड़ियों के फेरबदल का भी कोई औचित्य नजर नहीं आ रहा। हां, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने अभी तक इंप्रेस नहीं किया है, तो उनकी जगह संजू सैमसन को सौंपी जा सकती है। संजू विकेटकीपर भी हैं और बल्लेबाज भी। विश्वकप टीम में भी उनका नाम था मगर वहां उन्हें मौका नहीं मिला, किंतु जिंबाब्वे के सामने उन्हें मैदान पर उतारा जा सकता है। उधर ओपनिंग में फिलहाल कोई परिवर्तन की जरूरत नहीं दिख रही। लिहाजा, जायसवाल का प्लेइंग इलेवन में खेलना कठिन है, इसी तरह शिवम दुबे की जगह भी फिलहाल नहीं दिख रही है। यानी इन तीन नए खिलाड़ियों के आगमन से टीम इंडिया मजबूत तो हुई है पर मैदान पर संजू ही दिख सकते हैं।

अन्य समाचार