मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिशिक्षक सेना के पूर्व कार्याध्यक्ष का अभिनंदन

शिक्षक सेना के पूर्व कार्याध्यक्ष का अभिनंदन

विरार: विरार (पूर्व) स्थित श्वेता सदन में महाराष्ट्र राज्य पुरस्कृत आदर्श सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षक सेना के पूर्व कार्याध्यक्ष धर्मराज खदेरूराम यादव की समाजसेवा हेतु ऑल इंडिया यादव महासभा के महासचिव समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव एवं संदीप शारदा सिंह ने शाल, श्रीफल और पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर डॉ.राजकुमार यादव, डॉ.श्वेता यादव, रेनू यादव, कौशल्या यादव, डॉ. आस्था यादव वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल माता प्रसाद यादव, सेवानिवृत्त सेवानिरीक्षक सूर्यलाल यादव, घनश्याम यादव, राजेंद्र यादव, भरत मकवाना, ब्रिजेश यादव, जनार्दन यादव, समरनाथ यादव ,सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षाविद् शिवशंकर यादव,पतिराम पाल सहित कई लोग उपस्थित थे।

अन्य समाचार