मुख्यपृष्ठसमाचारगणेशोत्सव मंडल ने की सायन रोड ओवर ब्रिज खोलने की मांग

गणेशोत्सव मंडल ने की सायन रोड ओवर ब्रिज खोलने की मांग

राजेश जायसवाल / मुंबई
बृहन्मुंबई सार्वजनिक गणेशोत्सव समन्वय समिति के अध्यक्ष व अधिवक्ता नरेश दहीबावकर ने गणेशोत्सव के दौरान सायन रोड ओवर ब्रिज खोलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमने गणेशोत्सव आयोजन से संबंधित कई अन्य मुद्दों को सीएम एकनाथ शिंदे और बीएमसी अधिकारियों के साथ उठाने का फैसला किया है।
सायन रोड ओवर ब्रिज पर भारी वाहनों के आवागमन को बंद किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में गणेश उत्सव मंडल और परिवार विसर्जन के दिन सायन रोड ओवर ब्रिज का उपयोग करते हैं। उस दौरान यदि पुल भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया जाता है, तो यह गणेश विसर्जन के दौरान गणेशभक्तों के लिए कठिनाइयां पैदा करेगा। अधिवक्ता दहीबावकर ने कहा कि चर्चा के दौरान सदस्यों ने बीएमसी द्वारा अस्थायी रूप से मरम्मत की गई सड़कों के बारे में भी चिंता व्यक्त की है। हमने इन मुद्दों को सीएम शिंदे और बीएमसी अधिकारियों के साथ उठाने का फैसला किया है।

बता दें कि सायन रोड ओवर ब्रिज को सेंट्रल रेलवे द्वारा २१ जून २०२४ से भारी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। क्योंकि पुल काफी पुराना है और इसे पुनर्निर्मित किया जाना है। सायन रोड ओवर ब्रिज की आईआईटी पुल ऑडिट रिपोर्ट ने २०२० में ही पुल की जर्जर स्थिति के बारे में चेतावनी दी थी, जिसमें कहा गया था कि रेलवे लाइनों पर पुल को बनाए रखना बेहद खतरनाक है, क्योंकि इसकी उम्र समाप्त हो चुकी है।

बताया जा रहा है पुल को ध्वस्त कर मरम्मत करने की अंतिम योजना २० जनवरी २०२४ तक तैयार की गई थी और जनवरी 2026 तक पूरा होने का लक्ष्य रखा जाएगा।  स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह पुल छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल पहुंचने का एकमात्र रास्ता है, इसके बंद होने से बच्चों को स्कूल पहुँचने १५ मिनट की जगह घंटे भर से अधिक समय लग जाता है।

अन्य समाचार