मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिठाणे में पहले इस्कान राधा गोविंद देव मंदिर का भव्य उद्घाटन

ठाणे में पहले इस्कान राधा गोविंद देव मंदिर का भव्य उद्घाटन

सामना संवाददाता / ठाणे
बलकुम के पिरामल वैकुंठ स्थित गेट न.2 के सामने नवनिर्मित, भव्य श्री श्री राधा गोविंद देव मंदिर का उद्घाटन रविवार को किया गया। पिरामल रियलिटी तथा इस्कान के सहयोग से 4 हजार चौ फुट में इस भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है। ठाणे जिले में इस्कान का यह पहला तथा गेटेड कम्यूनिटी में महाराष्ट्र का यह पहला मंदिर है। मंदिर उद्घाटन के दौरान इस्कान नियामक मंडल के आयुक्त परम पूज्य राधा नाथ स्वामी, एच जी गोरांग दास, पिरामल इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष अजय पिरामल, पिरामल ग्रुप की उपाघ्यक्षा डॉ. स्वाती पिरामल सहित पिरामल ग्रुप परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। परम पूज्य राधा नाथ स्वामी ने अपने प्रवचन से उपस्थित सैकड़ों भक्तों को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार परिषद में अजय पिरामल ने बताया कि यह मंदिर इस परिसर में रहनेवाले लोगों के साथ-साथ अन्य भक्तों के लिए भी खुला रहेगा। यह गुजरात और राजस्थान स्थित भव्य इस्कान मंदिरों का प्रेरणा स्रोत हैं। इसका निर्माण शिल्प शास्त्र और वास्तु शास्त्र के अनुसार राजस्थान के लाल बालू के पत्थरों से किया गया है। इस मंदिर के माध्यम से लोगों में आध्यात्मिक सेवा भाव का जागरण होगा, इसका हमें पूर्ण विश्वास है।

अन्य समाचार